War 2 Public review : फिल्म वॉर 2 (War 2) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जहां इस फिल्म की भीड़त रजनीकांत की फिल्म कुली के साथ हुई है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी और किरदार में नजर आए हैं. फिल्म साल 2019 में आई फिल्म वॉर 1 का सीक्वल है. जिसको अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. चलिए आज हम आपको बताते हैं कि दर्शकों को यह फिल्म कैसी लग रही है.
क्या दर्शकों को आ रही है पसंद ?
सिनेमा हॉल से बाहर आते समय एक दर्शक ने कहा कि मुझे फिल्म बहुत अच्छी लगी. पूरी फिल्म में सबका काम बहुत अच्छा है. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर दोनों ने काफी शानदार काम किया है. दोनों मझे हुए एक्टर हैं. इसमें फाइट बड़ी खतरनाक तरीके से दिखाई गई है. म्यूजिक भी देशभक्ति से भरा है. एक और दर्शक ने कहा कि फिल्म अच्छी है, एक्शन अच्छा है. यह फिक्शन ज्यादा लग रही है. जूनियर एनटीआर, ऋतिक रोशन दोनों का काम अच्छा है. बता दें, ऋतिक रोशन के फैंस को यह फिल्म बहुत पसंद आ रही है. एक और ने कहा कि फिल्म अच्छी थी, मजा आ गया. एक्शन अच्छे थे. बीएफएक्स भी अच्छे थे. मुझे विश्वास है कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन को देखने के बाद निराश नहीं होंगे. उनका लुक एक्शन भी कमाल का है.
हॉलीवुड फिल्म से कंपेयर की
एक दर्शक ने इस फिल्म की तुलना हॉलीवुड फिल्म से की और कहा है कि बहुत अच्छी फिल्म है. लंबे समय के बाद इतनी अच्छी एक्शन फिल्म दिखाई दी है. ऐसा लग रहा है कि सिनेमा हॉल में कोई हॉलीवुड फिल्म देख रहे हैं. ऋतिक और एनटीआर दोनों कमाल के हैं. दोनों की केमिस्ट्री अच्छी है, म्यूजिक कमजोर है. कियाराके किरदार में बिल्कुल भी नमक नहीं है.
यह भी पढ़ें : 'कुली' का आया पब्लिक रिव्यू, जानें फिल्म पास हुई या फेल?