Meerra Chopra Latest: ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपनी बहन मीरा चोपड़ा (Meerra Chopra) की डेब्यू प्रोडक्शन फिल्म गांधी टॉक्स के टीजर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए खुलकर सराहना की है. प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर टीजर शेयर करते हुए इसे अमेजिंग बताया, जिससे फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्सुकता और भी बढ़ गई है.
बहन के प्रति
प्रियंका का यह समर्थन न सिर्फ बहन के प्रति उनके प्यार को दर्शाता है, बल्कि मीरा के कंटेंट-ड्रिवन सिनेमा की ओर बढ़ाए गए साहसी कदम की सराहना भी करता है. गांधी टॉक्स को शेयर कर प्रियंका ने फिल्म को ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. किशोर बेलेकर के निर्देशन में बनी गांधी टॉक्स एक मूक (साइलेंट) और ध्यानात्मक फिल्म है, जो अपनी अनोखी कहानी कहने की शैली के कारण खास बनती है. यह फिल्म संवादों के बजाय विज़ुअल्स, अभिनय और भावनाओं के माध्यम से अपनी बात कहती है, जो दर्शकों को एक गहरे और आत्ममंथन भरे अनुभव में ले जाती है. फिल्म से जुड़े होने पर ऑस्कर विजेता संगीतकार ए. आर. रहमान ने भी इसकी अनूठी सोच और विजन की सराहना की है. रहमान का समर्थन फिल्म की भावनात्मक गहराई और सादगी को और मजबूती देता है तथा इसके रचनात्मक दृष्टिकोण की पुष्टि करता है. मीरा चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस पिंकमून मेटा स्टूडियोज के बैनर तले बनी यह फिल्म, निर्माता के रूप में उनके करियर की एक महत्वपूर्ण शुरुआत है. टीजर यह संकेत देता है कि गांधी टॉक्स में खामोशी ही सबसे सशक्त अभिव्यक्ति बनकर सामने आती है, जो आत्मचिंतन, मानवीय रिश्तों और आंतरिक संघर्ष जैसे विषयों को छूती है.
दमदार कलाकार
फिल्म में विजय सेतुपति, अदिति राव हैदरी और अरविंद स्वामी जैसे दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. इन कलाकारों की मौजूदगी फिल्म की गहराई और प्रभाव को और बढ़ाती है. गांधी टॉक्स के साथ मीरा चोपड़ा ने फिल्म निर्माण की दुनिया में एक सशक्त और सार्थक कदम रखा है. प्रियंका चोपड़ा जोनस और ए. आर. रहमान जैसे प्रतिष्ठित नामों के समर्थन और किशोर बेलेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों को रुकने, सोचने और खामोशी की भाषा को महसूस कराती है.
यह भी पढ़ें : भंसाली की ‘लव एंड वॉर' 2026 में रिलीज, 2027 की अफवाहों को सूत्रों ने किया खारिज