फिल्ममेकर प्रीतीश नंदी का हुआ निधन, 73 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Pritish Nandy: एक्टर अनुपम खेर ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि अपने सबसे प्रिय और करीबी दोस्त के निधन की खबर से मुझे गहरा झटका लगा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pritish Nandy

Pritish Nandy: बॉलीवुड से एक दुख भरी खबर सामने आई है. दरअसल फिल्म मेकर प्रीतीश नंदी (Pritish Nandy) का निधन हो गया है. उन्होंने 73 वर्षीय दुनिया को अलविदा कह दिया. इस बात की पुष्टि एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर प्रीतीश के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया और अपना दुख जाहिर किया है. अनुपम खेर ने अपने दोस्त के लिए आखिर क्या कहा, चलिए आपको बताते हैं.

अनुपम खेर ने पोस्ट किया शेयर 

एक्टर अनुपम खेर ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि अपने सबसे प्रिय और करीबी दोस्त के निधन की खबर से मुझे गहरा झटका लगा है. वह अद्भुत कवि, लेखक फिल्म निर्माता और पत्रकार थे. मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों में वह मेरा सपोर्ट सिस्टम और ताकत थे. हम दोनों में ऐसी कई चीजें थीं, जो कॉमन थीं. वह एक बहुत ही निडर इंसान थे.

हम दोनों की ज्यादा मुलाकात नहीं हुई

एक्टर ने आगे कहा कि, मैंने उनसे कई चीजें सीखी हैं. पिछले कुछ समय से हम दोनों की ज्यादा मुलाकात नहीं हुई, लेकिन एक समय ऐसा था जब हमें अलग करना काफी मुश्किल था. मैं यह बिल्कुल नहीं भूल सकता, जो उन्होंने मुझे फिल्म फेयर के कवर पर जगह देकर सरप्राइज किया था.अनुपम खेर ने कहा, प्रीतीश यारों के यार थे. मैं आपको और आपके साथ बीते उन पलों को जरूर मिस करूंगा मेरे दोस्त. 

Advertisement

'इमरजेंसी' में नजर आएंगे अनुपम खेर

फिल्म मेकर के निधन पर एक्ट्रेस नीना गुप्ता और अनिल कपूर ने भी शोक जाहिर किया है. अगर अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म इमरजेंसी (Emergency) में नजर आने वाले हैं, जहां एक्टर फिल्म का प्रमोशन काफी जोरों-शोरों से कर रहे हैं. यह फिल्म आने वाली 17 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें : सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को फिर से लिखा लव लेटर, नए साल पर किया प्यार का इज़हार

Advertisement