साउथ एक्टर मोहनलाल की केरल में स्वागत की तैयारी, राज्य सरकार करेगी आयोजन

Mohanlal In Kerala State: मोहनलाल इस समारोह में भाग लेने के लिए सहमत हो गए हैं. सरकार कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए पूरी तैयारी कर रही है. ऐसे आयोजन में केरल की संस्कृति, परंपराओं को भी दिखाया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
mohanlal

Mohanlal In Kerala State: दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिलने पर केरल के सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) के भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है. यह पुरस्कार भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है. राज्य सरकार इस मौके को यादगार बनाने के लिए एक समारोह का आयोजन कर रही है. राज्य के संस्कृति मंत्री साजी चेरियन ने बुधवार को कहा कि केरल के लिए यह गर्व का पल है. मोहनलाल ने हमें पूरे देश में गर्व महसूस कराया है. यह पुरस्कार केरल के लिए बहुत बड़ा सम्मान है. हम इसको शानदार बनाएंगे, जिसमें देश की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी.

यादगार बनाने के लिए

उन्होंने आगे कहा कि मोहनलाल इस समारोह में भाग लेने के लिए सहमत हो गए हैं. सरकार कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए पूरी तैयारी कर रही है. ऐसे आयोजन में केरल की संस्कृति, परंपराओं को भी दिखाया जाएगा. इसमें संस्कृति, नृत्य, संगीत की प्रस्तुतियां होंगी. जो राज्य की विरासत को दिखाएंगे. मंत्री ने बताया कि समारोह का स्थान और समय जल्द ही तय किया जाएगा. लेकिन निश्चित है कि यह  यादगार होने जा रहा है.

'जिसने योगदान दिया हो'

बता दें, दादा साहेब फाल्के पुरस्कार उस कलाकार को दिया जाता है, जिसने सिनेमा में अपना योगदान दिया हो और दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई हो. अगर मोहनलाल की बात करें तो वह काफी लंबे समय से फिल्मों में काम कर रहे हैं. उन्होंने साउथ की काफी बड़ी बड़ी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अब तक पांच राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते हैं, जिनमें से एक निर्माता के तौर पर मिला है. मोहनलाल की लोकप्रियता केरल के अलावा पूरे भारत में है.

ये भी पढ़ें: सलमान खान के हाथों लॉन्च हुईं टॉप 10 हीरोइन, डेब्यू फिल्म में ही जिनके फिल्मी करियर का निकला गया दम!

Advertisement

यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर रानी मुखर्जी ने अपने दिवंगत पिता को किया याद, हुईं भावुक