क्या प्रभास करने जा रहे हैं शादी ? घर वालों ने किया रिश्ता पक्का ?

Prabhas : रिपोर्ट के अनुसार खबर सामने आई है कि प्रभास का परिवार उनकी जल्द शादी करवाना चाहता है. उनका परिवार प्रभास के लिए काफी समय से लड़की तलाश रहा था, जो उनको अब मिल गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्या प्रभास करने जा रहे हैं शादी ? घर वालों ने किया रिश्ता पक्का ?
prabhas

Prabhas : साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) को लेकर आए दिन कोई न कोई खबर आती रहती है. एक्टर 45 साल के हो चुके हैं और उन्होंने अब तक शादी नहीं की है. इन दिनों प्रभास अपनी आने वाले फिल्म की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. जहां काफी समय से प्रभास का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जोड़ा गया है. उनकी शादी की खबरें भी उनके फैंस के बीच आती रही हैं. अब रिपोर्ट के अनुसार खबर सामने आई है कि एक्टर जल्द ही शादी करने जा रहे हैं. उनके परिवार वालों ने उनके लिए लड़की पसंद कर ली है. आखिर वह लड़की है कौन, आपको बताते हैं.

क्या प्रभास करने जा रहे हैं शादी ?

रिपोर्ट के अनुसार खबर सामने आई है कि प्रभास का परिवार उनकी जल्द शादी करवाना चाहता है. उनका परिवार प्रभास के लिए काफी समय से लड़की तलाश रहा था, जो उनको अब मिल गई है. प्रभास के माता-पिता ने हैदराबाद के एक बिजनेसमैन की बेटी के साथ उनका रिश्ता पक्का कर दिया है. जहां एक्टर का परिवार उनकी शादी की तैयारियों में जुट गया है. हालांकि प्रभास के लिए जिस लड़की को पसंद किया गया है. उसके बारे में अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन यह खबर सुनकर प्रभास के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. जहां उनकी शादी की तारीख का भी इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं. अभी उनके परिवार की तरफ से इस बात को लेकर कोई भी रिएक्शन नहीं आया है.

Advertisement

इन एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है नाम 

बता दें, प्रभास का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है. सबसे पहले उनका नाम बाहुबली की एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी के साथ जोड़ा गया था. फिर खबर आई थी कि इन दोनों का ब्रेकअप हो गया है. जिसके बाद उनका नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ भी जोड़ा गया. कृति और प्रभास फिल्म आदिपुरुष में साथ नजर आ चुके हैं. यह भी दावा किया जा रहा था कृति और प्रभास जल्द ही सगाई करने वाले हैं. लेकिन यह सब सिर्फ अफवाहें निकली.

Advertisement

ये भी पढ़ें : सलमान खान ने नेपोटिज्म पर दिया मजेदार जवाब, कहा- 'कंगना रनौत की बेटी..'