Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: एकता कपूर (Ekta Kapoor) का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) फिर से दर्शकों के बीच में आ गया है. बीते दिन सीरियल का फर्स्ट एपिसोड दर्शकों के सामने आया. जिसको देखकर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, शो ने 25 साल बाद धमाकेदार वापसी की है. जिसमें तुलसी वीरानी फिर से लोगों के दिलों पर राज करने के लिए आ गई हैं. कुछ लोग पहला एपिसोड देखकर काफी इमोशनल हुए. दर्शक पहले एपिसोड की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे. चलिए हम आपको बताते हैं कि सीरियल को लेकर लोग क्या प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
रिव्यू आया सामने
सीरियल के पहले एपिसोड के आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. एक ने लिखा है कि तुलसी वीरानी वापस आ गई है. वापस लाने के लिए शुक्रिया. दूसरे ने लिखा है कि मैं तो बच्चों की तरह रो रही थी, टाइटल ट्रैक के साथ मेरी बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं और मशहूर जोड़ी सविता और तुलसी ओरिजिनल, ओरिजनली होता है. एक और ने लिखा है कि क्योंकि सास भी कभी भी... ही मुझे दोबारा टीवी देखने पर मजबूर कर सकता है. सालों बाद इसे परिवार के साथ देखा और वो पुरानी यादें ताजा हो गईं. एक और ने कहा है कि मम्मी-पापा और सबके चेहरे पर वह खुशी देखकर समझ गया, पुरानी यादें सिर्फ एक शब्द है. यह एक एहसास है.
ये कास्ट आई है नजर
अगर इस सीरियल की कास्ट की बात करें तो स्मृति ईरानी के अलावा हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, अपरा मेहता पहले एपिसोड में लोगों को देखने के लिए मिले. इन सबको देख लोग काफी एक्साइटेड नजर आए. इसके अलावा इस सीरियल की आने वाले समय में कैसे टीआरपी रहती है, उसके लिए आपको थोड़े दिनों का और इंतजार करना होगा. फिलहाल तो यह सीरियल लोगों के दिलों पर राज कर रहा है.
यह भी पढ़ें : सिनेमाघरों में छाई 'तन्वी द ग्रेट', फैन-फेवरेट्स लिस्ट में हासिल किया टॉप स्पॉट