
Tanvi the Great: फिल्म तन्वी द ग्रेट (Tanvi the Great) को अनुपम खेर (Anupam Kher) ने डायरेक्ट किया है और ये पहले ही दुनियाभर में चर्चा में आ चुकी है. फिल्म ने कान्स फिल्म फेस्टिवल और न्यू यॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर किया है, जो अपने आप में बड़ी बात है.
फिल्म को जबरदस्त रिव्यूज
रिलीज के बाद से ही तन्वी द ग्रेट दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुकी है. फिल्म को जबरदस्त रिव्यूज और शानदार रेटिंग्स मिल रही हैं. IMDb पर 9.1/10, बुक माय शो पर 9.2/10 और गूगल पर परफेक्ट 5/5 यह दिखाता है कि फिल्म ने लोगों के दिल को गहराई से छुआ है. अब ये फिल्म इस हफ्ते की दुनियाभर में सबसे पसंदीदा फिल्मों और टीवी शोज की लिस्ट में भी शामिल हो चुकी है. अनुपम खेर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का म्यूजिक ऑस्कर विनर एम.एम. कीरवानी ने दिया है. फिल्म को अनुपम खेर स्टूडियोज ने NFDC के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. वहीं, इसकी ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन की जिम्मेदारी ए.ए. फिल्म्स (अनिल थडानी) और एक्सेल एंटरटेनमेंट ने संभाली है. तन्वी द ग्रेट सिनेमाघरों में 18 जुलाई 2025 से रिलीज हो चुकी है.
मध्य प्रदेश में हुई टैक्स फ्री
बीते दिनों फिल्म का प्रीमियम रखा गया था. जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित सारी कैबिनेट ने इस फिल्म को देखा था. जिसके बाद इस फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री भी करने की घोषणा की गई. जहां अनुपम खेर ने मुख्यमंत्री सहित सारी कैबिनेट से मुलाकात की. बता दें, यह फिल्म अहान पांडे की 'सैयारा' के साथ रिलीज हुई है. जहां एक तरफ तो सैयारा नए रिकॉर्ड बनाती हुई नजर आ रही है. दूसरी तरफ तन्वी द ग्रेट भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.
यह भी पढ़ें : अगर आप हैं पॉलिटिकल-थ्रिलर फिल्मों के दीवाने, आज ही ओटीटी पर देख डालिए