Kiku Sharda Latest: बहुचर्चित रियलिटी शो राइज एंड फॉल (Rise & Fall) का ड्रामा इस हफ्ते और भी गरमा गया है. वर्कर्स और रूलर्स की टीमों के बीच बंटवारे ने आग में घी डालने का काम किया. इसी बीच कॉमेडियन किकू शारदा (Kiku Sharda) ने अर्बाज पटेल (Arbaz Patel) पर तंज कसते हुए कहा कि बस लड़ने आया है. यह बयान दर्शकों और शो के अंदरूनी हलकों में खूब सुर्खियों में रहा.
टकराव और स्ट्रैटेजी
जहां शो का असली मजा टकराव और स्ट्रैटेजी में है, वहीं बहुतों का मानना है कि किकू का यह अचानक बयान सिर्फ गेम स्पिरिट में नहीं था, बल्कि अर्बाज को छोटा दिखाने की कोशिश थी. इंडस्ट्री में सीनियर और मशहूर चेहरा होने के नाते किकू ने जैसे अपने ओहदे का इस्तेमाल करके नए कलाकारों जैसे अर्बाज पटेल को नीचा दिखाना चाहा. उनकी यह सोच दिखाती है कि वह शायद रियलिटी शो के उस असली मायने को नहीं समझ पाए हैं. सराहना करने की बजाय किकू ने उनकी बात को पलटकर उन पर ही हमला कर दिया, जिससे उनकी असुरक्षा साफ झलक गई.
पवन सिंह और धनश्री
वहीं दूसरी ओर कंटेस्टेंट पवन सिंह और धनश्री ने पत्रकार नयनदीप रक्षित से बातचीत में बिल्कुल अलग तस्वीर पेश की. दोनों ने अर्बाज पटेल की तारीफ करते हुए उन्हें सच्चा जेंटलमैन बताया और कहा कि राइज एंड फॉल के हंगामे के बीच भी वह बेहद जमीन से जुड़े और विनम्र इंसान हैं. उनके शब्द इस हफ्ते की गर्म बहसों के बीच खास मायने रखते हैं, यह दिखाते हुए कि इज्ज्त और पहचान बेवजह के तंज से कहीं ज्यादी अहम हैं. जैसे-जैसे राइज एंड फॉल की लोकप्रियता बढ़ रही है, वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स के बीच का समीकरण भी अहंकार, असुरक्षा और सच्ची दोस्ती का आईना बनता जा रहा है.
यह भी पढ़ें : अक्षय कुमार ने 58वें जन्मदिन पर कहा- 'जिसने भी मुझे साइन किया..'