पवन कल्याण ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, कही ये बात

Pawan Kalyan Wished PM Modi : पवन कल्याण ने लिखा कि मननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपकी यात्रा ऐसे नेता की कहानी है जो साधारण पृष्ठभूमि से उठकर मेहनत, अनुशासन के बल पर देश का मार्गदर्शन कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Pawan Kalyan Wished PM Modi : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जन्मदिन के मौके पर आम लोगों के अलावा बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां उनको बधाइयां दे रही हैं. इन बॉलीवुड हस्तियों के अलावा साउथ के दिग्गज एक्टर्स भी प्रधानमंत्री को बधाइयां दे रहे हैं. हाल ही में साउथ इंडियन एक्टर और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी 'मोदी स्टोरी' शेयर की है और उनके नेतृत्व की तारीफ की है. पीएम मोदी के साथ अपनी मुलाकात की कुछ फोटोज भी शेयर की हैं.

पवन कल्याण ने ये लिखा

पवन कल्याण ने लिखा कि मननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपकी यात्रा ऐसे नेता की कहानी है जो साधारण पृष्ठभूमि से उठकर मेहनत, अनुशासन के बल पर देश का मार्गदर्शन कर रहे हैं. आपका विजन सिर्फ शासन तक सीमित नहीं है बल्कि यह लोगों के आत्मविश्वास, गर्व और एकता जगाने का भी काम करता है. उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से आपने प्रत्येक नागरिक को हमारी संस्कृति विरासत और राष्ट्रीय पहचान पर गर्व करने के लिए प्रेरित किया है. उसने भारत की भावनाओं को मजबूत किया है. आत्मनिर्भर भारत के लिए आपका प्रयास, लोगों के प्रति आपकी करुणा और भारत को प्रगति की ओर ले जाने का आपका संकल्प एक ऐसा गुण हैं. जिन्हें आपके नेतृत्व की पहचान के रूप में हमेशा याद रखा जाएगा.

गहराई से जुड़े

पवन कल्याण ने आगे कहा कि जनता से गहराई से जुड़े होने के नाते मैं जीवन में आने वाली जिम्मेदारी और त्याग की भावनाओं को समझता हूं. मैं हमेशा आपके अब तक समर्पण बिना रुके दिन रात काम करने देश भर में यात्रा करने और मंच पर भारत का गौरवपूर्ण प्रतिनिधित्व करने की आपकी क्षमता की प्रशंसा की है.

ये भी पढ़े: उर्वशी रौतेला का नया फैमिली मेंबर, जिसका नाम है काइली रौतेला