विज्ञापन

उर्वशी रौतेला का नया फैमिली मेंबर, जिसका नाम है काइली रौतेला

Urvashi Rautela Latest: एक फैन ने कमेंट में लिखा कि लगता है दुनिया को अब एक और काइली मिल गई है जिस पर सब फिदा हो जाएंगे और इस बार ये चार पैरों वाली है. 

उर्वशी रौतेला का नया फैमिली मेंबर, जिसका नाम है काइली रौतेला
Urvashi Rautela Latest

Urvashi Rautela Latest: फैंस इसे इस साल की सबसे दिल छू लेने वाली सेलेब्रिटी अनाउंसमेंट बता रहे हैं. एक बार फिर उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने साबित कर दिया कि वह ग्लैमर, पॉप कल्चर और इमोशन को ऐसे जोड़ती हैं कि पूरी दुनिया उनका दीवाना हो जाए. 'काइली रौतेला' नाम सिर्फ क्यूट ही नहीं, बल्कि यह उर्वशी के अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव का प्रतीक भी है. याद दिला दें, उर्वशी ने काइली जेनर को रिप्लेस करते हुए स्माइल ट्रेन की ग्लोबल एम्बेसडर की जिम्मेदारी संभाली थी, जहां वह क्लीफ्ट लिप और पैलेट से जन्मे बच्चों के लिए काम कर रही हैं. उनकी फैन फॉलोइंग और बोल्ड पर्सनैलिटी को लेकर उन्हें अक्सर काइली जेनर से भी तुलना की जाती है.

इंस्टाग्राम पर अनाउंसमेंट करते हुए उर्वशी ने लिखा

'Say hello to Kylie Rautela' मेरी फैमिली अब और भी प्यारी हो गई है और मेरा दिल और भी भर गया है. कुछ ही मिनटों में #KylieRautela, #UrvashiRautela और #DogMomGoals जैसे हैशटैग सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. फैंस और सेलेब्रिटज़ ने कमेंट सेक्शन को प्यार से भर दिया. यह उर्वशी का दूसरा पेट है, जो उनके जानवरों के प्रति गहरे लगाव और करुणामयी व्यक्तित्व को दर्शाता है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह अनाउंसमेंट उर्वशी की उस खूबी को दिखाता है जहां वह लक्जरी, लाइफस्टाइल और रिलेटेबिलिटी को खूबसूरती से जोड़ती हैं, और एक ग्लोबल लाइफस्टाइल आइकॉन के रूप में अपनी जगह और मजबूत करती हैं.

एक फैन ने कमेंट में लिखा

एक फैन ने कमेंट में लिखा कि लगता है दुनिया को अब एक और काइली मिल गई है जिस पर सब फिदा हो जाएंगे और इस बार ये चार पैरों वाली है. 

उर्वशी रौतेला का कथन

उर्वशी रौतेला ने कहा कि जानवर इस धरती की सबसे पवित्र आत्माएं हैं. वह हमें हर दिन वफादारी, बेशर्त प्यार और करुणा सिखाते हैं. काइली रौतेला का मेरे जीवन में आना मुझे याद दिलाता है कि सच्ची खुशी छोटे-छोटे पंजों और हिलती पूंछ में छुपी होती है. मेरे पालतू जानवर मुझे और अधिक प्यार करने, धैर्य रखने और हर पल को जीने की प्रेरणा देते हैं और मैं चाहती हूं कि काइली हर किसी को वही खुशी दे, जिससे वह मिलती है.

ये भी पढ़े: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सिंगर शंकर महादेवन ने दिया खास उपहार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close