Exclusive: 'पंचायत 4' को क्यों जल्दी किया जा रहा है रिलीज? रघुवीर यादव ने बताई वजह

Raghubir Yadav: जब रघुवीर यादव से पूछा गया कि पहले यह सीरीज 2 जुलाई को रिलीज होने वाली थी. लेकिन इसकी डेट बदलकर 24 जून कर दी गई उसका क्या कारण था ? इस बात पर रघुवीर यादव ने कहा कि मुझे लगता है शायद लोग यह सीरीज देखने के लिए ज्यादा तड़पने लगे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
panchayat 4

Raghubir Yadav: सीरीज पंचायत 4 (Panchayat 4) जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज होने जा रही है. जहां यह सीरीज के चाहने वाले इसके रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं. इस सीरीज के पिछले तीन पार्ट सुपरहिट रहे थे. जिसके बाद मेकर्स अब 4 पार्ट दर्शकों के सामने लेकर आ रहे हैं. पहले यह सीरीज 2 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज होने जा रहा था. लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट बदल दी गई. वहीं अब यह सीरीज 24 जून को रिलीज होने जा रही है. इस बात को लेकर सीरीज के एक्टर रघुवीर यादव (Raghubir Yadav) ने सीरीज के जल्दी रिलीज होने का कारण बताया.

सीरीज को जल्दी क्यों रिलीज किया जा रहा ?

जब रघुवीर यादव से पूछा गया कि पहले यह सीरीज 2 जुलाई को रिलीज होने वाली थी. लेकिन इसकी डेट बदलकर 24 जून कर दी गई उसका क्या कारण था ? इस बात पर रघुवीर यादव ने कहा कि मुझे लगता है शायद लोग यह सीरीज देखने के लिए ज्यादा तड़पने लगे थे. इसलिए सीरीज को पहले ही रिलीज कर रहे हैं. हम सारी कास्ट पर भी आफत आ गई थी. हम सो नहीं पा रहे थे, चारों तरफ लोग हमसे पूछ रहे थे कि सीरीज कब रिलीज हो रही है. जब मैं आउट ऑफ इंडिया गया, वहां भी लोग सीजन 4 के रिलीज होने की पूछ रहे थे.

कब आएगा 'पंचायत 5'

जब रघुवीर से पूछा गया कि पंचायत 5 कब आएगा ? रघुवीर ने हंसते हुए कहा कि 4 के बाद हमेशा 5 ही आता है. इसके अलावा सीजन 4 के रिस्पांस पर निर्भर करता है. उसके बाद ही सीजन 5 पर काम शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़े: जोया अख्तर, गुनीत मोंगा से लेकर मानसी बागला तक: 5 निर्माता जो भारतीय सिनेमा की परिभाषा बदल रहे हैं

Advertisement