विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2023

Anupamaa ने एक बार फिर TRP List में किया कमाल, चटाई Bigg Boss 17 को धूल, 'गुम है...' की हालत बेहाल

सलमान खान के फेमस शो 'बिग बॉस 17' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. यह शो अभी तक टॉप 3 में अपनी जगह नहीं बना पाया है. इस शो को 64 रेटिंग मिली है.

Anupamaa ने एक बार फिर TRP List में किया कमाल, चटाई Bigg Boss 17 को धूल, 'गुम है...' की हालत बेहाल
टीआरपी रेटिंग लिस्ट में कौन-सा शो किस नंबर पर?

Ormax TRP List 44 Week: ऑरमैक्स मीडिया ने अपने 44वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें एक बार फिर से बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. दरअसल रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के शो 'अनुपमा' जिसकी TRP पिछले 2 हफ्तों ने लगातार गिर रही थी उसने एक बार फिर से बाजी मारते हुए नंबर वन पर अपनी जगह बनाई है. वहीं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक बार फिर से दूसरे नंबर पर है.वहीं इस हफ्ते लिस्ट में सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' की रेटिंग में सुधार हुआ है. आइए आपको बताते हैं ऑरमैक्स टीआरपी की इस लिस्ट में कौन-से शो को कौन-सा स्थान हासिल हुआ है.

अनुपमा (Anupamaa)

टीवी सीरियल 'अनुपमा' ने इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में बाजी मारते हुए नंबर वन की पोजिशन हासिल की है. इस शो को 74 रेटिंग मिली है. बता दें कि पिछले दो हफ्तों से अनुपमा की TRP डाउन हो गई थी लेकिन शो ने अब धमाकेदार वापसी कर ली हैं.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka ooltah Chashmah)

दिलीप जोशी के शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को इस लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल हुआ है. इस शो को 72 रेटिंग मिली है. बीच में यह शो ऑरमैक्स लिस्ट से ही बाहर हो गया था लेकिन अब यह धीरे-धीरे फिर से दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है. 

ये भी पढ़े:Bollywood News : एक्स ब्वॉयफ्रेंड के साथ नजर आयीं सुष्मिता सेन, फैंस पैचअप का लगाने लगे कयास

गुम है किस के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)

भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा के शो 'गुम है किसी के प्यार में' को लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल हुआ है. इस शो को 67 की रेटिंग मिली है. फिलहाल दर्शकों को ये काफी पसंद आ रहा है.

तेरी मेरी डोरियां (Teri Meri Doriyaann)

हिमांशी परासर के शो 'तेरी मेरी डोरियां' को इस लिस्ट में चौथा स्थान मिला है. दर्शकों को यह सीरियल काफी अच्छा लग रहा हैं. शो की रेटिंग की बात की जाए तो इस शो को 67 रेटिंग मिली है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में लीप के बाद जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. फिलहाल यह शो top 3 की लिस्ट से बाहार हो चुका है और इस शो को 66 रेटिंग मिली है.

भाग्य लक्ष्मी (Bhagya Lakshmi)

ऐश्वर्या शर्मा और रोहित सुचांती के शो 'भाग्य लक्ष्मी' को लिस्ट में छठा स्थान हासिल हुआ है. इस शो को 66 रेटिंग मिली है.

इंडियन आइडल (Indian Idol)

इंडियन आइडल को इस लिस्ट में सातवां स्थान हासिल हुआ है. इस सिंगिंग रियलिटी शो को 65 रेटिंग हासिल हुई है.

बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17)

सलमान खान के फेमस शो 'बिग बॉस 17' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. यह शो अभी तक टॉप 3 में अपनी जगह नहीं बना पाया है. इस शो को 64 रेटिंग मिली है.

ये हैं चाहतें (Yeh Hai Chahatein)

'ये हैं चाहतें' शो को इस लिस्ट में 9वां स्थान हासिल हुआ है. शो को ऑरमैक्स मीडिया की ओर से 63 रेटिंग हासिल हुई है.

कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya)

श्रद्धा आर्या के शो 'कुंडली भाग्य' को इस लिस्ट में 10वां स्थान हासिल हुआ है. इस शो को भी 63 रेटिंग मिली है.

ये भी पढ़े:Bollywood News : शिखर पहाड़िया ने जान्हवी के साथ अपने रिश्ते को स्वीकारा! कहा- "मैं बस तुम्हारा हूं"

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close