Jaswinder Bhalla: पंजाब इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा कॉमेडियन जसविंदर भल्ला (Jaswinder Bhalla) का 65 साल की उम्र में निधन हो गया. वह काफी समय से मोहाली के फॉर्टिस अस्पताल में भर्ती थे. उनके निधन से पंजाब इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. आम लोगों के अलावा पंजाब इंडस्ट्री के सेलिब्रिटीज भी उनकी मौत पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर और सिंगर गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) ने उनके निधन पर दुख जताया और काफी कुछ कहा.
गिप्पी ग्रेवाल ने ये कहा
जसविंदर भल्ला के निधन के बाद सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल उनके मोहाली स्थित घर पहुंचे थे. जहां उन्होंने एक्टर को श्रद्धांजलि दी और मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरी पंजाब इंडस्ट्री को आज बहुत दुख हो रहा है. उनके लिए यह बहुत बड़ी क्षति है. जसविंदर भल्ला का इस दुनिया से चले जाना, हमारे लिए बहुत ही दुख की बात है. वह मेरे पिता समान थे और पंजाब के बेस्ट एक्टर, कॉमेडियन थे. हालांकि मेरी कुछ समय पहले बात ही हुई थी. जब कैरी ऑन जट्टा 4 के लिए उनसे मिलने आए थे. तब वह बिल्कुल ठीक थे और हमें बता भी रहे थे कि अब मैं बिल्कुल ठीक हो चुका हूं. शूटिंग जल्द शुरू करेंगे, लेकिन आज जो हुआ है, मुझे अभी तक यकीन नहीं हो रहा कि जसविंदर जी हमें छोड़कर चले गए हैं.
राजनेता अमित बावा ने ये कहा
गिप्पी ग्रेवाल से पहले राजनेता अमित बावा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें लिखा कि दुनिया को हंसाने वाला आज हमें रुला कर चला गया. जसविंदर भारत के एक शानदार कलाकारों में से एक थे. पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को क्षति हुई है. जसविंदर भल्ला वैसे प्रोफेसर थे. लेकिन उनके टैलेंट ने उनको पंजाबी इंडस्ट्री में बतौर एक्टर स्थापित कर दिया.
यह भी पढ़ें : ऋतिक रोशन से लेकर अनन्या पांडे के फैंस उनके लुक को क्यों करते हैं कॉपी?