Pawan Kalyan: एक्टर और नेता पवन कल्याण (Pawan Kalyan) में दिनों अपनी फिल्म दे कॉल हिम ओजी (They Call Him OG) को लेकर सुर्खियों में हैं. बता दें, उनकी इस फिल्म को कर्नाटक में बॉयकॉट करने का सामना करना पड़ा था. जहां फिल्म पर लगे प्रतिबंधों पर उन्होंने खुलकर बात की है. साथ ही उन्होंने ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 (Kantara: Chapter 1) का भी खुलकर समर्थन किया है. उन्होंने आंध्र प्रदेश में कांतारा चैप्टर 1 के टिकटों की कीमत को बढ़ाने को सही कहा है. कर्नाटक में बॉयकॉट के बावजूद पवन कल्याण की हाल ही रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया और लोग उसे पसंद भी कर रहे हैं.
पवन कल्याण ने क्या कहा?
पवन कल्याण ने एक बयान में कहा है कि सिनेमा, संगीत, खेल और संस्कृति कलाओं की भाषा में क्षेत्र जातीय धर्म की कोई सीमा नहीं होती. इसका असल उद्देश्य मनोरंजन करना और सभी वर्गों के लोगों को जोड़ना है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोगों ने निजी स्वार्थ से प्रेरित होकर कर्नाटक के सिनेमाघरों में मेरी हाल ही रिलीज हुई फिल्म के प्रदर्शन को रोकने की कोशिश की. ठीक वैसे ही जैसे कुछ तेलुगू फिल्मों को अतीत में इसी तरह की बाधायों का सामना करना पड़ा था. इसके जवाब में कुछ लोगों ने यह सुझाव देना शुरू कर दिया है कि कांतारा जैसी फिल्मों को हमारे तेलुगू राज्यों में प्रतिबंधित किया जाना चाहिए. मैं इस सोच का समर्थन नहीं करता.
कला और सिनेमा
पवन कल्याण ने आगे कहा कि कला और सिनेमा को खुशियां फैलानी चाहिए. संस्कृतियों को जोड़ना चाहिए और लोगों को एक साथ लाना चाहिए. हर व्यक्ति को अपनी पसंदीदा फिल्म देखने का अधिकार है. अगर आपको कोई फिल्म पसंद नहीं है तो आप उसे नहीं देखने का विकल्प चुन सकते हैं. लेकिन फिल्मों को निशाना बनाने के लिए नफरत या एजेंडा का इस्तेमाल करना बिल्कुल गलत है. फिल्म कांतारा चैप्टर 1 आने वाली 2 तारीख को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें: 'महाकाली' में असुर गुरु शुक्राचार्य बनेंगे अक्षय खन्ना, पोस्टर हुआ जारी