Nishant Malkani Exclusive: 'मस्ती 4 को सिर्फ एडल्ट्स देख सकते हैं, बच्चे नहीं..' किए कई खुलासे

Nishant Malkani With NDTV: निशांत मलकानी ने कहा कि मुझे वो दिन अभी भी याद है. जब मैं स्कूल में था, इस फिल्म का पार्ट फर्स्ट 21 साल पहले देखा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Nishant Malkani With NDTV: फिल्म मस्ती 4 (Masti 4) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म 21 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani) फिर से मस्ती करते हुए नजर आने वाले हैं. फिल्म में एक्टर निशांत मलकानी (Nishant Malkani) भी अहम किरदार में नजर आएंगे. हाल ही में निशांत ने NDTV से बात की और फिल्म से जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर किए.

जब 21 साल पहले फिल्म देखी

निशांत मलकानी ने कहा कि मुझे वो दिन अभी भी याद है. जब मैं स्कूल में था, इस फिल्म का पार्ट फर्स्ट 21 साल पहले देखा था. मैं इस फिल्म को अपने दोस्तों के साथ देखने के लिए गया था और इस फिल्म को देखकर मैं काफी हंसा था. फिल्म काफी शानदार थी. मुझे बिल्कुल भी पता नहीं था इस फिल्म के पार्ट 4 में आगे चलकर मैं काम करूंगा. मेरे लिए एक इमोशनली पल है. अगर इस फिल्म की बात करूं तो इसमें आपको फिर से पति-पत्नी की मजेदार स्टोरी नजर आएगी.

'छोटे बच्चे फिल्म को नहीं देख सकते'

एक्टर ने आगे कहा कि इस फिल्म को छोटे बच्चे नहीं देख सकते. क्योंकि यह एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म है. लेकिन आपके परिवार में जितने भी एडल्ट्स हैं, वो इस फिल्म को देख सकते हैं. क्योंकि इसमें बहुत ही फनी जोक्स हैं और इस तरीके से फनी जोक्स तो आप कई कॉमेडी शोज में देख चुके हैं. जितने भी फैमिली में एडल्ट्स हैं वो इस फिल्म के जोक्स पर जरूर हंसेंगे. बता दूं, आईएमडीबी पर इस फिल्म का ट्रेलर नंबर 1 पर चल रहा है. इस फिल्म से काफी उम्मीदें कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: फराह खान ने याद किया सलमान और धर्मेंद्र का 'दीवानगी दीवानगी' में शानदार डांस