निक जोनास ने प्रियंका चोपड़ा के साथ मनाया 33वां जन्मदिन

Nick Jonas Celebrates 33rd Birthday: निक जोनास आज के समय एक पॉपुलर पॉपस्टार के साथ-साथ सॉन्ग राइटर भी हैं. उन्होंने साल 2005 में अपने भाइयों के साथ जोनास ब्रदर्स नाम का बैंड बनाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
nick jonas

Nick Jonas Celebrates 33rd Birthday: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति और एक्टर निक जोनास (Nick Jonas) अपना 33वां जन्मदिन अपने फैमिली फ्रेंड्स के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. बता दें, उन्होंने फिल्म कैंप रॉक के सेट पर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. जिसकी फोटोज गुरुवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट की. नेक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो और कुछ फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि किसी तरह मैं तीसरी बार कैंप रॉक के सेट पर अपना जन्मदिन मना रहा हूं. 15-17 और अब तक का सबसे अच्छा 33वां मेरी प्यारी प्रियंका के साथ.

2005 में बनाया बैंड

निक जोनास आज के समय एक पॉपुलर पॉपस्टार के साथ-साथ सॉन्ग राइटर भी हैं. उन्होंने साल 2005 में अपने भाइयों के साथ जोनास ब्रदर्स नाम का बैंड बनाया. जिससे उन्होंने कई हिट एल्बम दिए. साल 2008 में उन्हें बेस्ट न्यू आर्टिस्ट के लिए ग्रैमी नॉमिनेशन मिला. साल 2012 में बैंड टूट गया. लेकिन 2019 में सकर गाने के साथ उन्होंने शानदार वापसी की और एक बार फिर नॉमिनेशन हासिल किया. निक ने डिज्नी चैनल के लोकप्रिय शो हैना मोंटेना और कैंप रॉक में काम किया. इसके अलावा वह कई हॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.

2018 में की शादी

अगर निक और प्रियंका की लव स्टोरी की बात करें तो इन दोनों ने साल 2018 में डेट करना शुरू किया और इसी साल दिसंबर में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी की. जनवरी 2022 में सरोगेसी के जरिए उनकी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास का जन्म हुआ. बता दें, प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड से काफी लंबे समय से गायब हैं. जहां फैंस फिर से उनको स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं.

ये भी पढ़ें: 'बिग बॉस 19' में अमाल मलिक ने बताया अपने परिवार का दर्दनाक सच