New Year 2026: एक्ट्रेस नुसरत भरूचा पहुंचीं उज्जैन, भस्म आरती में लिया महाकाल बाबा का आशीर्वाद

New Year 2026: मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार को एक्ट्रेस नुसरत भरूचा पहुंचीं. उन्होंने नंदी हाल में बैठकर भस्म आरती में बाबा के दर्शन किए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

New Year 2026: नया साल 2026 शुरू हो चुका है. नए साल को लेकर आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं. कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज नया साल मनाने के लिए हिल स्टेशंस और दूसरी जगहों पर अपने परिवार सहित चले गए हैं. दूसरी तरफ कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज मंदिरों में अपनी मनोकामना लेकर आ रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं. जहां उन्होंने भस्म आरती में शामिल होकर महाकाल बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया और काफी कुछ कहा.

एक्ट्रेस ने ये कहा

मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार को एक्ट्रेस नुसरत भरूचा पहुंचीं. उन्होंने नंदी हाल में बैठकर भस्म आरती में बाबा के दर्शन किए. पश्चात गर्भ गृह की देहरी से बाबा की पूजा कर जलाभिषेक किया. दर्शन उपरांत मंदिर प्रबंध समिति की ओर से इंजीनियर शिवकांत पांडे ने उनका सत्कार किया. इस दौरान भरुचा ने कहा कि वह दूसरी बार बाबा महाकाल के दरबार में आई हैं. भारी भीड़ होने के बावजूद व्यवस्था काफी अच्छी है और उन्हें काफी अच्छी तरह से दर्शन हुए हैं.

काफी सेलिब्रिटीज आ चुके हैं

महाकाल बाबा के दर्शन करने के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का जमावड़ा लगा ही रहता है. नुसरत से पहले हेमा मालिनी, गोविंदा, वाणी कपूर, रणबीर कपूर, रवीना टंडन, सारा अली खान सहित तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज महाकाल बाबा के पास मनोकामना लेकर और दर्शन करने के लिए आ चुके हैं. आए दिन उज्जैन में कोई ना कोई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज लोगों को दिख जाता है, जो महाकाल बाबा से मन्नत मांगने के लिए मंदिर आता है. नए साल के मौके पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के अलावा आम लोगों का भी मंदिरों में जमावड़ा दिख रहा है. हर कोई अपने नए साल की शुरुआत ईश्वर की भक्ति के साथ कर रहा है.

यह भी पढ़ें : 'पेड्डी' मेकर्स ने जगपति बाबू को ‘अप्पलासूर' के अवतार में किया पेश, कैरेक्टर पोस्टर हुआ जारी

Advertisement