Bollywood News: फिल्म मेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) अपने बेबाक बयानबाजी के लिए मशहूर हैं. वह कई मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए नजर आए. कई बार ऐसा भी हुआ है, जब उन्होंने बॉलीवुड पर निशाना साधा है. दूसरी तरफ साल 2024 खत्म होने जा रहा है. वहीं अनुराग कश्यप ने एक ऐसी बात कही है, जिसको लेकर उनके फैंस काफी शॉक्ड हैं. आखिर उन्होंने क्या कहा है, हम आपको बताते हैं.
अनुराग कश्यप ने ये कहा
एक रिपोर्ट के अनुसार इंटरव्यू के दौरान अनुराग कश्यप ने कहा कि अब मेरे लिए यह बहुत मुश्किल है कि मैं फिल्मों के साथ प्रयोग करूं. जिससे मैं प्रोड्यूसर प्रॉफिट और मार्जिंस के बारे में सोचूं. शुरू ऐसे ही रहा है कि किसी भी चीज को कैसे बेचा जाए. अब फिल्म मेकिंग वाला जुनून निकल चुका है. इसलिए मैं अगले साल मुंबई से निकलना चाहता हूं. मैं साउथ इंडस्ट्री जा रहा हूं, मैं वहां जाना चाहता हूं जहां अभी भी फिल्म मेकिंग का मजा है. मैं अपनी खुद की ही फिल्म इंडस्ट्री से बहुत निराश हूं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आज के समय मंजुम्मेल बॉयज (Manjummel Boys) जैसी फिल्में नहीं बन सकती. मगर यह सफल हुई तो हिंदी वाला इसका रीमेक जरूर बनाएगा. इसके अलावा अनुराग कश्यप ने टैलेंट एजेंसीज के बारे में भी काफी कुछ कहा है. उन्होंने कहा कि आजकल एक्टर्स एक्टिंग नहीं करना चाहते, मगर स्टार सभी को बनना है.
एक्टर भी हैं अनुराग कश्यप
बता दें, अनुराग कश्यप फिल्म मेकिंग के अलावा एक अच्छे एक्टर भी हैं. वह हाल ही में मलयालम थ्रिलर फिल्म राइफल क्लब (Rifle Club) में नजर आए थे. अगर अनुराग कश्यप के फिल्मों की बात कर रहे हैं तो वह गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur) जैसी कई हिट फिल्में बना चुके हैं. जहां अनुराग कश्यप की फिल्मों में दर्शकों को सस्पेंस- थ्रिलर देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें : New Year 2025: इस बॉलीवुड सिंगर ने ऐश्वर्या राय के खोले राज, कहा- 'फेम मिलते ही..'