'सनी संस्कार की तुलसी कुमारी' का नया गाना 'परफेक्ट' हुआ रिलीज

Sunny Sanskaar Ki Tulsi Kumari : अगर गाने की बात करें तो इसकी शुरुआत दिलचस्प अंदाज में होती है. वरुण धवन बास्केटबॉल हाथ में लिए कॉलेज बॉय के लुक में नजर आते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Sunny Sanskaar Ki Tulsi Kumari : वरुण धवन (Varun Dhawan) की आने वाली फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (Sunny Sanskaar Ki Tulsi Kumari) काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है. जहां दर्शक फिल्म के रिलीज होने का इंतजार बेसब्री कर रहे हैं. बता दें, इस फिल्म का नया गाना 'परफेक्ट' रिलीज हो गया है. इस गाने ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. गाने का शानदार म्यूजिक, जबरदस्त डांस दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. इस गाने में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की जोड़ी स्क्रीन पर धमाल बचा रही है. इस गाने को सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने अपनी आवाज दी है.

गाने में ये है खास

अगर गाने की बात करें तो इसकी शुरुआत दिलचस्प अंदाज में होती है. वरुण धवन बास्केटबॉल हाथ में लिए कॉलेज बॉय के लुक में नजर आते हैं. तभी उनके पास गुरु रंधावा आते हैं. गुरु, वरुण से पूछते हैं कि मिल आया तुलसी से? जिस पर वरुण परेशान और बेताबी से जवाब देते हैं कि कहां है मेरी तुलसी कुमारी, कुछ आता-पिता है ही नहीं भाई. इसी बातचीत के साथ गाने की मस्ती भरी कहानी शुरू होती है. इसके बाद दो लड़कियां सामने से गुजरती हैं. वरुण, गुरु उनका पीछा करते हैं, तभी असली हीरोइन यानी जाह्नवी कपूर की एंट्री होती है. वह लग्जरी कार से उतरती दिखाई देती हैं. उनकी एंट्री दर्शकों को काफी इंप्रेस कर रही है.

वरुण धवन का चार्मिंग अंदाज

वरुण धवन का चार्मिंग अंदाज एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने आ रहा है. उनका डांस हमेशा से ही फुल एनर्जी से भरा होता है. एक्ट्रेस के साथ उनकी केमिस्ट्री लोग काफी पसंद कर रहे हैं. दोनों ने गाने में जिस तरीके का परफॉर्म किया है. उससे साफ लगता है कि दोनों ने गाने के काफी मेहनत की है. दर्शकों को अब इस फिल्म के रिलीज होने का काफी बेसब्री से इंतजार है.

ये भी पढ़ें: शबाना आजमी के 75वें जन्मदिन पर उर्मिला मातोंडकर और दिव्या दत्ता ने खास अंदाज में लुटाया प्यार

Advertisement