‘एकाकी’ का नया पोस्टर आया सामने, पांच भाषाओं में होगी रिलीज

Ashish Chanchlani Latest: उत्साह को और बढ़ाते हुए, मेकर्स ने यह ऐलान किया है कि एकाकी पांच भाषाओं हिंदी, मलयालम, तेलुगू, तमिल और कन्नड़ में रिलीज होगी, जिससे यह एक सच्चा पैन-इंडिया लॉन्च बन जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ashish Chanchlani Latest

Ashish Chanchlani Latest: भारत के सबसे बड़े डिजिटल स्टार्स में से एक आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) जो सालों से यूट्यूब पर राज कर रहे हैं, अब अपने करियर में बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं. वह अपनी खुद की वेब सीरीज एकाकी से डायरेक्शन की दुनिया में डेब्यू कर रहे हैं. आशीष ने अपने वायरल स्केच और दिल को छू लेने वाले परफॉर्मेंस से लाखों फैंस का दिल जीता है और अब वो इस बड़े प्रोजेक्ट के साथ अपनी क्रिएटिव सीमाओं को और आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं. बता दें, हाल ही में एकाकी का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसने इंटरनेट पर जबरदस्त हलचल मचा दी.

पांच भाषाओं में

उत्साह को और बढ़ाते हुए, मेकर्स ने यह ऐलान किया है कि एकाकी पांच भाषाओं हिंदी, मलयालम, तेलुगू, तमिल और कन्नड़ में रिलीज होगी, जिससे यह एक सच्चा पैन-इंडिया लॉन्च बन जाएगा. हाल ही में जारी किए गए पोस्टर में सभी किरदारों को एक आकर्षक ग्रिड में दिखाया गया है, जिसमें एक भूतिया साया रहस्य को और गहरा कर देता है. इस झलक ने फैंस के बीच रोमांच को और बढ़ा दिया है, जो अब बेसब्री से आशीष चंचलानी के इस नए थ्रिलिंग चैप्टर का इंतजार कर रहे हैं. एकाकी एक हॉरर-कॉमेडी थ्रिलर है जो सस्पेंस, डर और ह्यूमर का शानदार मेल पेश करती है, एक ऐसा जॉनर जो आशीष के टाइमिंग और टेंशन हैंडल करने के हुनर से बिल्कुल मेल खाता है. अपनी शार्प स्टोरीटेलिंग और कमाल की कॉमिक इंस्टिंक्ट के लिए मशहूर आशीष अब अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट में कदम रख रहे हैं. जहां वह एकाकी में राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर चारों भूमिकाएं एक साथ निभा रहे हैं.

यूट्यूब चैनल पर रिलीज

'एकाकी' में आशीष चंचलानी अपनी टीम के पुराने दोस्तों के साथ नजर आएंगे. कुणाल छाबड़िया को-प्रोड्यूसर हैं, आकाश दोदेचा मुख्य किरदारों में से एक हैं, जशन सिरवानी एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं और तनिष सिरवानी क्रिएटिव डायरेक्टर हैं. ग्रीशिम नवानी ने साथ में कहानी लिखी है और रितेश साधवानी ने शूटिंग की जिम्मेदारी संभाली है. 'एकाकी' दर्शकों को एक नया और दिलचस्प अनुभव देने वाली है. यह सीरीज 27 नवंबर 2025 को ACV स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: 'दिल्ली क्राइम 3' में बड़ी दीदी बनीं हुमा कुरैशी हैं बहुत खुश, बताया शूटिंग एक्सपीरियंस