नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म इंडस्ट्री पर लगाया आरोप, कहा- 'बॉलीवुड चोर है..'

Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन ने बॉलीवुड में आज के समय चल रही स्थिति को लेकर अपनी राय रखी है. रिपोर्ट के अनुसार एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बॉलीवुड पर सवाल उठाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Nawazuddin Siddiqui

Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. वह बॉलीवुड के वो एक्टर हैं जो अपनी बात खुलकर लोगों के सामने रखते हैं. इन दिनों नवाज अपनी फिल्म कोस्टाओ (Costao) की सफलता के लिए कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड की आज की स्थिति के बारे में काफी कुछ खुलासा किया. 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ये कहा 

नवाजुद्दीन ने बॉलीवुड में आज के समय चल रही स्थिति को लेकर अपनी राय रखी है. रिपोर्ट के अनुसार एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बॉलीवुड पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि हमारी इंडस्ट्री में एक ही चीज को बार-बार दोहराया जाता है. जब लोग ऊब जाते हैं तब जाकर कुछ नया करने की सोचते हैं. यह रचनात्मक दिवालियापन है. जब से सीक्वल बनाने की आदत पड़ चुकी है जैसे पार्ट 2, पार्ट 3, पार्ट 4, इससे साफ दिखता है कि क्रिएटिविटी की कितनी कमी हो गई है. नवाज ने आगे कहा कि बॉलीवुड चोर है, वह दूसरी इंडस्ट्री से आइडिया चुराकर काम करता है. बॉलीवुड शुरू से ही चोरी करता आया है. हमने साउथ इंडियन फिल्मों से, विदेशों से और जहां से मौका मिला वहां से कहानी और सीन चुराए हैं. यहां तक की कुछ फिल्में जो बड़ी हिट हुईं, उनमें से भी सीन कॉपी किए हैं. अब यह सब इतना बड़ा हो गया है कि किसी को कुछ भी फर्क नहीं पड़ता है.

Advertisement

कोस्टाओ की कहानी

नवाजुद्दीन की यह फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है. इसमें उन्होंने गोवा के कस्टम ऑफिसर का किरदार निभाया है जो एक गोल्ड स्मगलिंग रैकेट को खत्म करने के लिए पूरा प्रयास करता है. फिल्म जी5 पर रिलीज हो चुकी है. जो दर्शक नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैन हैं, वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म को देख सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़े: Saurabh Shukla Exclusive: मैंने काफी बड़ी फिल्में रिजेक्ट की, नए एक्टर्स को दी ये सलाह