Nawazuddin Siddiqui Birthday Special: नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) बॉलीवुड के फेमस एक्टर में से एक हैं. उन्होंने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2', 'किक', 'बदलापुर', 'बजरंगी भाईजान' समेत कई फिल्मों में काम कर अपनी एक अलग पहचान बनाई. हालांकि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में ये पहचान काफी संघर्षों के बाद बनाई है. ऐसे में आज जानते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी से जुड़ी कुछ अनकहें किस्से.
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बुढाना में हुआ था. नवाजुद्दीन एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते हैं. हालांकि नवाजुद्दीन बॉलीवुड में वो मुकाम खुद के मेहनत और संघर्षों के बदौलत हासिल की है.
दो बार हुई शादी
नवाजुद्दीन की पहली शादी साल 2007 में टूट गई थी. जिसके बाद उन्होंने दूसरी शादी आलिया से साल 2010 में की. नवाज के दो बच्चे हैं, जिनका नाम शोरा और यानी सिद्दीकी है. नवाजुद्दीन ने हरिद्वार के गुरुकुल कांगरी यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने कुछ साल बड़ोदरा के थिएटर में काम किया, फिर उन्होंने दिल्ली के एनएसडी (NSD) में एडमिशन लिया. नवाजुद्दीन का एक थिएटर प्ले ग्रुप भी था जो भारत के कई शहरों में परफॉर्म करता था.
शुरुआत में किए काफी छोटे रोल
बता दें कि नवाजुद्दीन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत में काफी छोटे-छोटे रोल किए. उन्होंने साल 1999 में दिल्ली से मुंबई आ गए थे. जहां वह गोरेगांव में अपने चार दोस्तों के साथ रहते थे. काफी संघर्षों के बाद उनको फिल्म सरफरोश (Sarfarosh) मिली. जिसमें उनका काफी छोटा किरदार था. जिसके बाद वह रामगोपाल वर्मा (Ramgopal Verma) की शूल (Shool) और जंगल (Jungle) जैसी फिल्मों में छोटे किरदारों में नजर आए.