भूटान लग्जरी कार तस्करी के मामले में साउथ सेलिब्रिटीज के नाम आए सामने, ईडी ने मारे छापे

Bhutan luxury Car Smuggling: साउथ सेलिब्रिटी जैसी ममूटी, सलमान दुलकर, पृथ्वीराज जैसे तमाम बड़े सेलिब्रिटीज के घर पर छापे मारे गए हैं. इसके अलावा पांच जिलों में डीलर्स की भी तलाशी की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Bhutan luxury Car Smuggling: भूटान (Bhutan) से लग्जरी कारों की तस्करी का मामला सामने आया है और यह मामला काफी गंभीर हो गया है. बुधवार को ईडी ने केरल और तमिलनाडु में 17 अलग-अलग जगहों पर छापे मारे हैं. जिसमें मलयालम फिल्मों के एक्टर जैसे ममूटी और उनके बेटे सलमान, एक्टर पृथ्वीराज जैसे तमाम सिलेब्रिटीज के घर शामिल थे. ईडी ने कहा है कि यह कार्रवाई विदेशी मुद्रा के उल्लंघन से जुड़ी हुई है.

ये सेलिब्रिटीज के नाम शामिल

बता दें, साउथ सेलिब्रिटी जैसी ममूटी, सलमान दुलकर, पृथ्वीराज जैसे तमाम बड़े सेलिब्रिटीज के घर पर छापे मारे गए हैं. इसके अलावा पांच जिलों में डीलर्स की भी तलाशी की गई है. पता चला है कि कुछ लोग भूटान और नेपाल के रास्ते से महंगी कारें भारत में अवैध तरीके से लेकर आ रहे हैं. इन कारों में टोयोटा, लैंड क्रूजर, जैसी तमाम महंगी गाड़ियों के नाम शामिल हैं. इन कारों के फर्जी दस्तावेज बनाए गए हैं. जिसमें भारतीय सेना, अमेरिकी दूतावास और विदेश मंत्रालय के नाम से नकली कागजाद शामिल किए हैं.

गलत तरीके से रजिस्टर कराया

इसके बाद इन महंगी कारों को अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों में गलत तरीके से रजिस्टर कराया गया. इसके बाद ये कार सेलिब्रिटी समेत कई लोगों को कम दामों में बेच दी गई हैं. यह कार्रवाई उसके बाद हुई है, जब केरल हाई कोर्ट ने दुलकर को उनकी एक जप्त की गई कार के लिए भारतीय कस्टम विभाग से संपर्क करने की अनुमति दी थी. कोर्ट ने कस्टम विभाग को निर्देश दिया है कि दुलकर की तरफ से सही कागजादा जमा करने पर एक सप्ताह के अंदर कार रिलीज करने पर विचार करें. यह खबर आने के बाद साउथ सेलिब्रिटीज इन दिनों चर्चा का विषय बन चुके हैं.

ये भी पढ़ें: 'कांतारा: चैप्टर 1' ने बनाया नया रिकॉर्ड, 6 दिनों में पार किया 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा

Advertisement