8 घंटे तक चलेगी नागा चैतन्य- शोभिता की शादी ! कई बड़ी हस्तियां करेगी शिरकत

Naga Chaitanya Wedding : नागा चैतन्य और शोभिता की शादी पूरी तरह पारंपरिक तेलुगू ब्राह्मण रीति-रिवाजों से होगी. शादी की रस्में करीब 8 घंटे तक चलेंगी. शोभिता शादी में कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
8 घंटे तक चलेगी नागा चैतन्य- शोभिता की शादी ! कई बड़ी हस्तियां करेगी शिरकत

Bollywood News in Hindi : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर स्टार नागा चैतन्य और अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं. ये शादी हैदराबाद के मशहूर अन्नपूर्णा स्टूडियो में होगी. इस खास मौके पर साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपने परिवार के साथ शामिल होंगे. एक करीबी सूत्र ने बताया, "अल्लू अर्जुन और उनका परिवार नागा चैतन्य और शोभिता की शादी में हिस्सा लेंगे. " इसके अलावा, इस हाई-प्रोफाइल शादी में फिल्म इंडस्ट्री की कई और बड़ी हस्तियां भी मौजूद रहेंगी.

अन्नपूर्णा स्टूडियो में आएंगे मेहमान

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, शादी अन्नपूर्णा स्टूडियो में हो रही है जिसे नागा चैतन्य के दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव ने 1976 में बनाया था. यह स्टूडियो 22 एकड़ में फैला हुआ है और यहां कई सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.

तेलुगू रीति-रिवाजों से होगी शादी

नागा चैतन्य और शोभिता की शादी पूरी तरह पारंपरिक तेलुगू ब्राह्मण रीति-रिवाजों से होगी. शादी की रस्में करीब 8 घंटे तक चलेंगी. शोभिता शादी में कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनेंगी. नागा चैतन्य धोती और कुर्ता में नजर आएंगे.

शादी से पहले की रस्मों की तैयारी 

शादी से पहले हुई रस्मों की झलक शोभिता ने सोशल मीडिया पर साझा की. इन रस्मों में पेली कुटुरू, पेली राता और मंगलास्नानम शामिल हैं. इन रस्मों के दौरान नागा चैतन्य का परिवार शोभिता के घर पहुंचा...  जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Advertisement

वायरल हुआ शादी का कार्ड

शादी का निमंत्रण पत्र भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कार्ड में शादी की तारीख और परिवार के सदस्यों के नाम लिखे गए हैं. इस शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस हर अपडेट पर नजर रखे हुए हैं.

ये भी पढ़ें : 

** क्या मां के दबाव में AR रहमान ने की थी सायरा से शादी ? 29 सालों बाद बताई सच्चाई

Advertisement