सीएम योगी के जीवन पर बनी फिल्म को पहले देखेगा मुंबई हाई कोर्ट, फिर होगा फैसला

Ajey :The Untold Story: फिल्म के निर्माता ने दावा किया है कि उन्होंने 5 जून को फिल्म सर्टिफिकेट के लिए सेंसर बोर्ड में आवेदन किया था. लेकिन तय समय सीमा 15 दिन के भीतर सीबीएफसी ने कोई भी जवाब नहीं दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ajey :The Untold Story

Ajey :The Untold Story: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बनी फिल्म अजेय द : अनटोल्ड स्टोरी (Ajey: The Untold Story) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म विवादों में फंस गयी है. हाल ही में फिल्म को लेकर मुंबई हाई कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई है. जहां इस फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड और फिल्म के निर्माता आमने-सामने हैं. इसलिए अब मुंबई हाई कोर्ट ने खुद यह फिल्म देखने और जिसके बाद फैसला सुनाने का निर्णय लिया है.

निर्माता ने दावा किया

फिल्म के निर्माता ने दावा किया है कि उन्होंने 5 जून को फिल्म सर्टिफिकेट के लिए सेंसर बोर्ड में आवेदन किया था. लेकिन तय समय सीमा 15 दिन के भीतर सीबीएफसी ने कोई भी जवाब नहीं दिया. फिल्म के निर्माता ने कहा कि हमें नहीं पता कि फिल्म क्यों रोकी जा रही है. हमने पूरी मेहनत से फिल्म बनाई और उसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है. अगर योगी जी ने समाज के लिए काम किया है तो उन पर फिल्म बनानी ही चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि एग्जामिनेशन कमेटी ने बिना कोई कारण बताएं 29 सीन पर आपत्ति जताई. इसके बाद रिवाइजिंग कमेटी ने 8 आपत्तियां हटा दी. लेकिन 21 को बरकरार रखा, लेकिन 21 में से एक सीन में केवल सॉरी कहा गया था.  इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कोर्ट ने कहा है कि अब वह खुद ही यह फिल्म देखेगा और सोमवार को फैसला सुनाएगा.

फैंस को है इंतजार

इस फिल्म के चाहने वालों को इस फिल्म रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से है. क्योंकि वह देखना चाहते हैं कि इस फिल्म में ऐसा नया क्या दिखने वाला है. इसके अलावा इस फिल्म में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पूरे जीवन के बारे में बताया जाएगा.

यह भी पढ़ें : 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' की रिलीज डेट हुई आउट, कश्मीर की पहली प्लेबैक सिंगर पर आधारित है फिल्म

Advertisement

यह भी पढ़ें : निखिल द्विवेदी ने शाहरुख खान की नेशनल अवॉर्ड जीत का किया समर्थन, जानें क्या कहा