Ranveer Allahbadia: कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) का शो इंडियाज गॉट लेटेंट (India's Got Talent) इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें, शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) ने माता-पिता को लेकर एक अश्लील कमेंट किया. जिसको लेकर वह विवादों में आ गए हैं. अब उनका विरोध होना शुरू हो चुका है. रणवीर को इस विषय पर माफी भी मांगनी पड़ी. लेकिन उनको लेकर विवाद खत्म ही नहीं हो रहा. हाल ही में एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने इस विवाद को लेकर अपनी राय रखी है. आखिर उन्होंने क्या बोला है, चलिए हम आपको बताते हैं.
मुकेश खन्ना ने ये कहा
एक रिपोर्ट के अनुसार इंटरव्यू के दौरान मुकेश खन्ना ने कहा कि आजकल यूट्यूबर बनने का मतलब व्यूज पकड़ना है. लोग उनको सुन रहे हैं, इसलिए यह सब यूट्यूबर हैं. ऐसे में यह सच नहीं जानते कि उसने जो कहा वह सबको पसंद आएगा. काश ऐसा होता, लेकिन कुछ लोगों को वह पसंद भी आया. इसलिए लोग उन्हें सुन रहे थे. यूट्यूबर गलत दिशा में जा रहे हैं. उन्हें लगता है कि जितने ज्यादा व्यूज उतनी ज्यादा पॉपुलैरिटी और उतना ज्यादा पैसा. ऐसे में ये गलत कंटेंट की ओर जा रहे हैं. उन्हें भाषा का ज्ञान नहीं है. उन्हें पता है कि नकारात्मक चीज ज्यादा बिकती हैं, सकारात्मक चीज नहीं बिकती. इसलिए वे इस दिशा में जा रहे हैं.
लोगों को पकड़कर मारना चाहिए
मुकेश ने आगे कहा कि सब लोग मिलकर उन्हें रिजेक्ट कर दें तो कहा जाएगा कि वह सबको पसंद नहीं आया. मुझे लगता है कि इन लोगों को पकड़कर मारना चाहिए ताकि इन्हें बुरा लगे. अश्लीलता की भी ऑडियंस बैठी है तो आप बताइए कि मेरा प्लेटफार्म अश्लील है. आप वहां नाम लिखिए लेकिन आप इतना अच्छा पॉपुलर शो करते हैं फिर एक जगह पर जाकर ऐसी बात कर देते हैं. मुकेश खन्ना का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बता दें, मुकेश खन्ना हमेशा अपनी बात खुलकर कहते हैं. मुकेश खन्ना वह एक्टर हैं, जिन्होंने सीरियल शक्तिमान करके हर किसी दर्शक के दिल में अपने लिए खास जगह बनाई है.
ये भी पढ़े: ममता कुलकर्णी ने छोड़ा महामंडलेश्वर का पद, कहा-'मुझे कैलाश पर्वत..'