Operation Sindoor: बीती रात हमारे देश की आर्मी ने पाकिस्तान (Pakistan) में घुसकर कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है. इस बात को लेकर लोगों में काफी खुशी दिख रही है. बता दें, कुछ दिनों पहले पहलगाम (Pahalgam) घूमने आए टूरिस्ट्स पर कुछ आतंकियों ने हमला किया था. जिसमें 25 से ज्यादा परिवार के लोगों की मौत हो गई थी. इस बात को लेकर आम लोगों के अलावा काफी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज में गुस्सा दिखाई दे रहा था. बॉलीवुड में भी देशभक्ति को लेकर काफी फिल्में बनाई गई हैं. आज हम आपको उन फिल्मों और सीरीज के बारे में बताते हैं. जिनमें आपको देशभक्ति के साथ-साथ एयर स्ट्राइक भी दिखाई दी है.
फाइटर
फिल्म फाइटर में दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, ऋतिक रोशन जैसे तमाम एक्टर्स दिखाई दिए हैं. फिल्म एयर स्ट्राइक पर आधारित है. इस फिल्म में बालाकोट एयर स्ट्राइक के बारे में दिखाया गया है. यह फिल्म देखने के बाद आपके अंदर देशभक्ति की भावनाएं आ जाएंगी. इस फिल्म का आप नेटफ्लिक्स पर अपने परिवार के साथ आनंद उठा सकते हैं.
स्काई फोर्स
यह फिल्म बीते महीनों सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार अहम किरदार में नजर आए हैं. फिल्म में 1965 में इंडियन एयर फोर्स की पाकिस्तान पर की गई पहली एयर स्ट्राइक के बारे में दिखाया गया है. इस फिल्म को भी आप प्राइम वीडियो पर अपने परिवार के साथ देख सकते हैं. इस फिल्म में आपको अक्षय कुमार की एक्टिंग काफी पसंद आएगी.
रणनीति
यह सीरीज बीते साल 2024 में ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. सीरीज में साल 2019 की बालाकोट एयर स्ट्राइक के बारे में बताया गया है. जहां इस सीरीज में कूटनीतिक रणनीति को दिखाया गया है. सीरीज में आपको जिम्मी शेरगिल, आशुतोष राणा, लारा दत्ता अहम किरदार में नजर आए हैं.