Miss England 2024: इन दिनों हैदराबाद (Hyderabad) में होने जा रहा मिस वर्ल्ड 2025 (Miss World 2025) सुर्खियों में बना हुआ है. बता दें, दुनिया भर की प्रतिभागी इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए हैदराबाद आ चुकी हैं. जहां सभी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए जी-जान से मेहनत कर रही हैं. इस इवेंट के फोटोज और विडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हाल ही में इस इवेंट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आईं मिस इंग्लैंड 2024 मिला मैगी (Milla Magee) कॉम्पेटीशन को छोड़कर इंग्लैंड चली गई हैं और उन्होंने ऑर्गेनाइजर पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं. पूरा मामला है क्या, चलिए आपको बताते हैं.
मिस इंग्लैंड 2024 में लगाए गंभीर आरोप
मिस इंग्लैंड 2024 इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 7 मई को भारत आई थीं. जिसके बाद 16 मई को वह अपने देश इंग्लैंड चली गईं. एक रिपोर्ट के अनुसार इंटरव्यू के दौरान उन्होंने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि ब्रेकफास्ट से लेकर पूरे दिन तक उन्हें जबरन मेकअप करवाए रखा गया और वह पूरे दिन बॉल गाउन में रहीं. कंटेस्टेंट को कहा गया कि फाइनेंशियल सपोर्ट करने वाले मिडल-एड स्पॉन्सर्स के साथ घुल मिलकर रहा जाए. उन्होंने आगे कहा कि मैं कुछ अलग करने आई थी, लेकिन हमें मदारी के बंदरों की तरह बिठाकर रखा गया. मैं इस प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं हो सकती. गेस्ट को खुश करने के लिए कहा जाता था. मुझे गलत लगता था, मैं किसी को एंटरटेन करने नहीं आई हूं. मुझे वेश्या जैसा महसूस कराया गया. बता दें, मिस इंग्लैंड 2024 का यह स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं.
नंदिनी गुप्ता कर रही हैं भारत का प्रतिनिधित्व
मिस इंडिया 2024 नंदिनी गुप्ता इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. नंदिनी गुप्ता कोटा, राजस्थान की रहने वाली हैं. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि नंदिनी गुप्ता भारत को यह खिताब दिला पाती हैं या नहीं. इसके लिए आपको 31 मई का इंतजार करना होगा.