'मिराय' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, जानें अभी तक का कलेक्शन

Mirai Latest Collection: रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने भारत में अपने पहले हफ्ते में 61.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 96 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Mirai Latest Collection: तेलुगू सिनेमा की नई एक्शन ड्रामा फिल्म मिराय (Mirai) रिलीज हो चुकी है. जहां दर्शकों के बीच फिल्म ने हलचल पैदा कर दी है. बता दें, दर्शक इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म की कहानी, विजुअल के दम पर फिल्म ने न केवल साउथ इंडिया में बल्कि पूरे देश भर में धमाल मचा दिया है. इस फिल्म की ओपनिंग काफी जबरदस्त रही, खासकर तेलुगू बेल्ट में इस फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा प्यार मिला है.

फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने भारत में अपने पहले हफ्ते में 61.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 96 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच चुका है. पहले दिन शुक्रवार को फिल्म ने 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जिसमें तेलुगु भाषा से सबसे ज्यादा 11.5 करोड़ रुपये का योगदान रहा. शनिवार को फिल्म ने रफ्तार पकड़ते हुए 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. रविवार को यह 16.6 करोड़ रुपये रहा. सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली फिल्म ने सिर्फ 6.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

 फिल्म में क्या है खास

फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक योद्धा वेधा की है, जिसका पालन पोषण एक अघोरी करता है. बाद में उसे अपने असली उद्देश्य और ताकत का एहसास होता है. फिल्म में तेजा सज्जा के साथ मंजू मनोज, श्रेया शरन जैसे तमाम एक्टर्स दिखाई दिए हैं. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि फिल्म का कलेक्शन कैसा रहता है. उसके लिए आपको अभी थोड़ा सा इंतजार करना होगा. बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा साउथ फिल्मों का माहौल चल रहा है. जहां ऑडियंस इन साउथ फिल्मों की तरफ रुख रही है. इसलिए इन साउथ फिल्मों को ऑडियंस का बहुत सपोर्ट मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: शबाना आजमी की बर्थडे पार्टी में माधुरी-रेखा सहित तमाम सेलिब्रिटीज ने लगाए ठुमके

Topics mentioned in this article