Metro In Dino: फिल्म मेकर अनुराग बसु (Anurag Basu) की फिल्म मेट्रो इन दिनों (Metro In Dino) जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म इस समय दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. बता दें, इसका पहला पार्ट साल 2007 में रिलीज हुआ था. जिसको दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म में चार कपल की लव स्टोरी देखने को मिलेगी. काफी समय से इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर बातें हो रही हैं. जहां बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर हर कोई अपनी-अपनी राय दे रहा है. जहां ओपनिंग डे को लेकर भी लोग अपनी राय दे रहे हैं.
पहले दिन कितना कलेक्शन कर सकती है ?
रिपोर्ट के अनुसार फिल्म पहले दिन 34 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. हालांकि कलेक्शन इससे भी ज्यादा हो सकता है. यह सिर्फ अभी उम्मीद जताई जा रही है. इस फिल्म के पहले पार्ट में बॉक्स ऑफिस ने 3.52 करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन किया था. यह कलेक्शन उस समय बहुत बड़ा माना जाता था और दर्शक इस फिल्म की कहानी से काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ती है या नहीं. यह जानने के लिए बस अब कुछ समय ही बचा हुआ है.
इस दिन रिलीज होगी
यह फिल्म 4 जुलाई को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, जैसे तमाम एक्टर्स नजर आने वाले हैं. जबकि फिल्म के फर्स्ट पार्ट में शिल्पा शेट्टी, कंगना रनौत, शर्मन जोशी जैसे तमाम एक्टर्स नजर आए थे. ऐसा पहली बार हो रहा है कि सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी दर्शकों को पहली बार देखने के लिए मिलेगी. इस जोड़ी को भी दर्शक कितना पसंद करते हैं. उसके लिए भी आपको इंतजार करना होगा.
ये भी पढ़ें: नितेश तिवारी ने 'रामायण' को लेकर कही दिल की बात, बोला- 'इसके साथ हम सब बड़े हुए..'