Read more!

जल्द दर्शकों के बीच में आएगी 'मैं हूं ना 2', फिल्म में होगी शाहरुख खान की वापसी ?

Shah Rukh Khan Latest: रिपोर्ट के अनुसार खबर मिली है कि फिल्म मैं हूं ना 2 पर काम शुरू हो चुका है. वहीं फिल्ममेकर फराह खान और शाहरुख खान ने फिर से एक साथ हाथ मिलाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shah Rukh Khan Latest

Shah Rukh Khan Latest: फिल्म मैं हूं ना (Main Hoon Na) साल 2004 की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. जहां फिल्म में शाहरुख खान (ShahRukh Khan) लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म में शाहरुख खान ने मेजर राम शर्मा का किरदार निभाया था. वहीं फिल्म में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen), शाहरुख खान के साथ रोमांस करती हुई नजर आई थीं. बता दें, आज भी इस फिल्म को दर्शक अपने परिवार के साथ बैठकर देखते हैं. रिपोर्ट के अनुसार अब खबर सामने आई है कि इस फिल्म के सीक्वल पर काम शुरू हो चुका है. जहां इस फिल्म का सीक्वल जल्द ही दर्शकों के बीच में आएगा.

जल्द दर्शकों के बीच आएगी 'मैं हूं ना 2'

रिपोर्ट के अनुसार खबर मिली है कि फिल्म मैं हूं ना 2 (Main Hoon Na 2)  पर काम शुरू हो चुका है. वहीं फिल्ममेकर फराह खान और शाहरुख खान ने फिर से एक साथ हाथ मिलाया है. फिल्म को फराह खान ने डायरेक्ट किया था और यह फिल्म शाहरुख खान प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाई गई थी. रिपोर्ट के अनुसार अभी इस फिल्म के आईडिया पर काम चल रहा है. जहां शाहरुख खान ने मैं हूं ना के सीक्वल को बनाने को लेकर भी हरी झंडी दे दी है. उन्होंने यह भी बताया कि फराह फिलहाल मूवी के स्क्रीन प्ले और स्क्रिप्ट पर काम कर रही हैं. उम्मीद यह भी है कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट जल्द तैयार हो जाएगी. वहीं इस साल फर्स्ट हाफ में इस फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम काफी हद तक आगे बढ़ जाएगा.

Advertisement

कौन होगी लीड एक्ट्रेस? 

बता दें, फिल्म मैं हूं ना में शाहरुख खान के साथ सुष्मिता सेन नजर आई थीं. जहां इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. अगर फिल्म की लीड एक्ट्रेस की बात करें तो अभी इस बात को लेकर कोई भी खुलासा नहीं हुआ है कि इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस कौन होगी, उसके लिए आपको अभी थोड़ा सा इंतजार करना होगा. अगर शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं. यहां दर्शक शाहरुख की इस फिल्म को लेकर भी काफी एक्साइटेड हैं.

ये भी पढ़ें : समय कितनी तेज़ी से बीत गया... अभिषेक के जन्मदिन पर बोले अमिताभ बच्चन, दिखाई पुरानी तस्वीर