Masti 4 : फिल्ममेकर मिलाप जावेरी (Milap Zaveri) की फिल्म मस्ती 4 (Masti 4) जल्द ही दर्शकों के बीच में आएगी. फिल्म की शूटिंग अंतिम चरण में हैं. जहां फिल्म का यूके शूट शेड्यूल पूरा हो चुका है. बीते दिनों इस फिल्म से जुड़ी काफी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. जिसमें फिल्म की कास्ट खुशी जाहिर करते हुए नजर आई थी. हाल ही में डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर काफी कुछ कहा है.
डायरेक्टर ने ये कहा
डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि जब मैंने मस्ती की स्क्रिप्ट लिखी थी तो मैंने सपने में नहीं सोचा था कि एक दिन में तीनों के साथ मस्ती 4 डायरेक्ट करूंगा. यूके शेड्यूल खत्म होने के साथ फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. इन एक्टर्स ने सेट पर जो मस्ती और एनर्जी लाई है. उसे मैं बहुत मिस करूंगा, इससे मुझे काफी कुछ सीखने को मिला. खासकर काम को इंजॉय करना, उन्होंने आगे यह भी कहा कि जब यह फ्रेंचाइजी की जिम्मेदारी को समझते हैं तो उम्मीद करते हैं कि दर्शकों को फिल्म जरूर पसंद आएगी.
जेनेलिया डिसूजा ने ये कहा
एक्ट्रेस ने पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए लिखा कि मिलाप तुमने कर दिखाया एक और फिल्म पूरी..बता दें, इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2004 में रिलीज हुआ था, जिसमें अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख, लारा दत्ता, अमृता राव, जेनेलिया समेत काफी एक्टर्स नजर आए थे. इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार कलेक्शन किया था. इस फिल्म को आज भी दर्शक काफी याद करते हैं. इस फिल्म के गाने भी दर्शक अभी भी सुनना पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें: 'सर्वोत्तम नागरिक सम्मान 2025' में इम्तियाज अली, अनुपम खेर सहित कई दिग्गज हुए शामिल
ये भी पढ़ें: जैकलीन फर्नांडीज ने दिया फिटनेस मंत्र, कहा- 'मेडिटेशन बहुत जरूरी है.. '