Manoj Kumar: बॉलीवुड एक्टर मनोज कुमार (Manoj Kumar) का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन की खबर से उनके फैंस और बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. यह खबर आने के बाद मनोज कुमार के फैंस काफी मायूस हो गए हैं. मनोज कुमार बॉलीवुड का वो नाम था. जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी फिल्मों से अच्छी खासी फैंस फॉलोइंग बनाई थी. आज हम आपको बताएंगे कि मनोज कुमार का अंतिम संस्कार कहां होगा.
कल होगा अंतिम संस्कार
रिपोर्ट के अनुसार खबर मिली है कि एक्टर मनोज कुमार का अंतिम संस्कार कल 12 बजे पवन हंस में किया जाएगा. जहां कल सुबह 10 बजे उनका पार्थिव शरीर उनके निवास गोस्वामी टावर्स में रखा जाएगा. जहां उनके चाहने वाले और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज उनके अंतिम दर्शन करने के लिए आएंगे. बता दें, मनोज कुमार बॉलीवुड के वो एक्टर थे, जिन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए अपने फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई थी. जहां मनोज कुमार के अंतिम दर्शन करने के लिए काफी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के आने की उम्मीद जताई जा रही है.
आमिर खान ने ये कहा
मनोज कुमार के निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है. रिपोर्ट के अनुसार खबर मिली है कि आमिर खान ने उनके निधन पर कहा है कि मनोज कुमार सिर्फ एक अभिनेता और फिर निर्माता ही नहीं थे बल्कि एक संस्था थे. मैंने उनकी फिल्में देखकर बहुत कुछ सीखा है. उनकी फिल्में अक्सर महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों पर होती थीं. जिसके कारण वह आम आदमियों के काफी करीब थे. उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है. इसके अलावा फिल्म मेकर अशोक पंडित भी मनोज कुमार को याद कर काफी भावुक हुए. आज हम कह सकते हैं कि एक युग का अंत हो गया.
ये भी पढ़े: Manoj Kumar Death: नहीं रहे दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस