Mirai: एक्शन थ्रिलर मिराई (Mirai) के रिलीज होते ही एक बात साफ हो गई है खलनायक ब्लैक स्वॉर्ड के रूप में मनोज मांचू (Manchu Manoj) का दमदार प्रदर्शन फिल्म की सबसे बड़ी चर्चा का विषय बन चुका है. दर्शक और समीक्षक मानते हैं कि उनकी प्रभावशाली स्क्रीन प्रेजेंस मिराई की सफलता की असली ताकत है.
रोमांचक कहानी इसका आकर्षण
तेजा सज्जा के निर्देशन में बनी यह फिल्म तेलुगू सिनेमा में साइ-फाई जॉनर की सीमाओं को आगे बढ़ाती है. विज़ुअल इफेक्ट्स और रोमांचक कहानी इसका आकर्षण हैं, लेकिन जो इसे तकनीकी चमक-दमक से ऊपर उठाता है, वह है मनोज का ब्लैक स्वॉर्ड के रूप में निडर रूपांतरण गंभीर और जटिल किरदार, जिसकी परतें दर्शकों को अंत तक बांधे रखती हैं. किरदार के बारे में मनोज ने कहा कि ब्लैक स्वॉर्ड सिर्फ एक विलेन नहीं है, वह शक्ति, महत्वाकांक्षा और भाग्य के भीतर के संघर्षों का प्रतीक है. मैं इस किरदार को ईमानदारी से निभाना चाहता था, पारंपरिक हीरो-विलेन के ढांचे से हटकर. हर नजर, हर हाव-भाव में उसके उद्देश्य का बोझ झलकना जरूरी था.
मनोज की जमकर तारीफ
दर्शकों ने भी सोशल मीडिया पर मनोज की जमकर तारीफ की है #BlackSwordManoj और #MiraiSuccess जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. फैंस उनके किरदार से प्रेरित यादगार दृश्यों और भावुक संदेश साझा कर रहे हैं. फिल्म विशेषज्ञ राजेश पिल्लै के अनुसार मिराई को भारतीय साइ-फाई फिल्मों में अलग बनाता है मनोज का प्रदर्शन, जो कहानी को भावनात्मक गहराई देता है. पहले वीकेंड पर रिकॉर्ड तोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने इस विचार को और मजबूत किया. कहानी, नवीन निर्देशन और मनोज मांचू की करिश्माई मौजूदगी ने मिराई को एक गेम-चेंजर बना दिया है. जैसे-जैसे मिराई थिएट्रिकल रन जारी रखे हुए है, मनोज पर स्पॉटलाइट और भी मजबूत होती जा रही है. यह रोल उनके करियर को नए सिरे से परिभाषित कर रहा है, साबित करता है कि वह भारतीय सिनेमा के सबसे साहसी और बहुमुखी अभिनेताओं में से एक हैं.
ये भी पढ़े: Sonali Kulkarni Exclusive: 'मैंने काजोल के साथ क्रिकेट खेला, बॉलीवुड में काफी कैट फाइट देख चुकी हूं'