मनीषा कोइराला ने तिब्बती शिक्षक से जाना 'मृत्यु और पुनर्जन्म' के बीच का रहस्य

Manisha Koirala Latest: एक्ट्रेस बार्डो के बारे में जानना चाहती हैं. बार्डो तिब्बती बौद्ध धर्म में मृत्यु और पुनर्जन्म के बीच की स्थिति है. जिसका मतलब है मृत्यु और पुनर्जन्म क्या है और उसके भी जीवन का अर्थ क्या है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
manisha koirala

Manisha Koirala Latest: संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अक्सर अपनी दिल की बात शेयर करती हैं. इस बीच एक्ट्रेस जीवन और मृत्यु के रहस्य को समझना चाहती हैं. उन्होंने तिब्बती शिक्षक और लेखक योंगे मिंग्युर रिनपोछे के इस रहस्य को गहराई से जानने की कोशिश की है.

ये जानना चाहती हैं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस बार्डो के बारे में जानना चाहती हैं. बार्डो तिब्बती बौद्ध धर्म में मृत्यु और पुनर्जन्म के बीच की स्थिति है. जिसका मतलब है मृत्यु और पुनर्जन्म क्या है और उसके भी जीवन का अर्थ क्या है. इसी टॉपिक पर मनीषा कोइराला ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. मनीषा ने तिब्बती शिक्षक के साथ फोटो पोस्ट किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि मैं हमेशा से मृत्यु को समझना चाहती थी. मुझे लगा कि इसे सही मायने में समझाने से शायद मेरा वो डर भी दूर हो जाए. मेरी खोज मुझे द तिब्बत बुक ऑफ लिविंग एंड डाईंग तक ले गई. जहां एक पंक्ति ने मुझे गहराई से प्रभावित किया कि तुम वैसे ही मारते हो जैसे तुम जीते हो.

आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति

एक्ट्रेस के इस पोस्ट से साफ-साफ समझ में आता है कि मनीषा को गहरी आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति हुई है. जो उन्हें मृत्यु और जीवन के परे लेकर गया है. मनीषा कोइराला धर्मगुरु दलाई लामा से भी मुलाकात करती रहती हैं. बता दें, मनीषा कोइराला आखिरी बार सीरीज हीरामंडी में नजर आई हैं. जहां उनके परफॉर्मेंस को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. अब मनीषा के फैंस उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'रंगीला' रि-रिलीज डेट लॉक्ड, 90 के दशक की ये फिल्म 28 नवंबर को फिर से सिनेमाघरों में

Advertisement

ये भी पढ़ें: अदनान सामी पर ग्वालियर में लगा धोखाधड़ी का आरोप, जानें पूरा मामला