विज्ञापन

'रंगीला' रि-रिलीज डेट लॉक्ड, 90 के दशक की ये फिल्म 28 नवंबर को फिर से सिनेमाघरों में

Rangeela Re-release: राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित ‘रंगीला’ अपने ताजगी भरी कहानी, ए.आर. रहमान के यादगार संगीत और शहरी सपनों और महत्वाकांक्षाओं के स्टाइलिश फिल्मांकन  के लिए आज भी एक मील का पत्थर मानी जाती है.

'रंगीला' रि-रिलीज डेट लॉक्ड, 90 के दशक की ये फिल्म 28 नवंबर को फिर से सिनेमाघरों में
rangeela

Rangeela Re-release: फिल्म रंगीला (Rangeela) की फिर से सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने की तारीख तय हो गई हैं. आमिर खान, उर्मिला मातोंडकर और जैकी श्रॉफ अभिनीत यह सदाबहार फिल्म 28 नवंबर को पूरे देश के सिनेमाघरों में फिर रिलीज की जाएगी. इस नए रिस्टोर्ड वर्जन में ज्यादा शार्पनेस, और अद्भुत इमेज क्वालिटी के साथ इमर्सिव साउंड का अनुभव मिलेगा. अल्ट्रा मीडिया द्वारा उनके विशेष 'अल्ट्रा रिवाइंड ' इनिशिएटिव के तहत फिल्म को पुनः रिस्टोर कर सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है.

राम गोपाल वर्मा ने ये कहा

राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित ‘रंगीला' अपने ताजगी भरी कहानी, ए.आर. रहमान के यादगार संगीत और शहरी सपनों और महत्वाकांक्षाओं के स्टाइलिश फिल्मांकन  के लिए आज भी एक मील का पत्थर मानी जाती है. संगीत, ग्लैमर और भावनाओं के इस संगम ने 1990 के दशक में बॉलीवुड के एक नए युग की शुरुआत की थी. फिल्म के निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने कहा कि रंगीला ने उस दौर की आकांक्षाओं को दिखाया आम लोग भी बड़े सपने देख सकते हैं. इसकी सफलता ने साबित किया कि नियम तोड़ने वाला सिनेमा ही अक्सर सबसे यादगार बन जाता है.

थियेट्रिकल री-रिलीज दूसरा प्रोजेक्ट

यह अल्ट्रा रिवाइंड अल्ट्रा मीडिया ग्रुप की नई पहल है, जिसके अंतर्गत ‘रंगीला' का थियेट्रिकल री-रिलीज दूसरा प्रोजेक्ट है. इससे पहले इस वर्ष 8 जुलाई को अभिनेता गुरु दत्त की शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में अल्ट्रा ने उनकी क्लासिक फिल्मों प्यासा, साहिब बीवी और गुलाम, कागज के फूल, आर-पार, चौदहवीं का चांद, मिस्टर एंड मिसेज 55 और बाज को 4K रिस्टोर्ड फॉर्मेट में सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया था. आने वाले दिनों में अल्ट्रा रिवाइंड के माध्यम से विभिन्न भाषाओं की प्रसिद्ध फिल्मों को रिस्टोर्ड और ओरिजिनल दोनों फॉर्मेट्स में, भारत के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: अदनान सामी पर ग्वालियर में लगा धोखाधड़ी का आरोप, जानें पूरा मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close