Mamta Kulkarni With NDTV: बॉलीवुड की पूर्व एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) इन दिनों शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. बता दें, ममता कुलकर्णी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने NDTV से बात की और अविमुक्तेश्वरानंद के बारे में काफी कुछ कहा.
'लोगों को सत्य सुनने की आदत नहीं'
ममता ने कहा कि सच बोलना ही ब्रेकिंग न्यूज बना हुआ है. क्योंकि सत्य सुनने की लोगों में आदत नहीं है. जब कोई बोलता है तो उसकी वाणी तीखी हो जाती है. मैंने दो-तीन लोगों को सुनकर ज्ञान अर्जित नहीं किया है. यह मेरे 25 साल की तपस्या है. सिर्फ एक ही शंकराचार्य हैं श्री निश्चलानंद सरस्वती, जो पुरी के रहने वाले हैं. जिनमें थोड़ा बहुत आत्म ज्ञान है. बाकी जो तीन हैं, उनमें बिल्कुल भी आत्मज्ञान नहीं है. मैं यही चाहती हूं जो बाकी के शंकराचार्य हैं. वो धर्म के साथ रहें.
अविमुक्तेश्वरानंद पर किया जुबानी हमला
ममता ने कहा कि जब अविमुक्तेश्वरानंद अंबानी के बेटे की शादी में गए थे तो उनका व्यवहार देखना था. क्योंकि जब वहां गए तो उनके आसपास चार लोगों ने उनके आसपास से लोगों को हटा दिया. वो उनके पास धूल तक नहीं आने दे रहे थे. आदि शंकराचार्य ने भी यही किया जो लोग उनके आसपास रहते हैं. जब कोई चंडाल उनके सामने आता है तो झुकता है, जब वह उसको हटाते हैं, तब वह चंडाल कहता है कि आप किसको झुकने के लिए कहते हैं.
क्या ममता कुलकर्णी ने मंडलेश्वर पद से दिया इस्तीफा?
ममता कुलकर्णी ने कहा कि मैं महामंडलेश्वर पद से इसीलिए इस्तीफा दे रही हूं, क्योंकि यहां हर कोई दूसरा महामंडलेश्वर है, जिसको शून्य बराबर ज्ञान है. आत्मज्ञान तो बहुत दूर की बात है. आपके पास इतना ज्ञान होना चाहिए जो आप दूसरों को दो. मुझे ऐसे नकली लोगों के बीच में नहीं रहना है. अगर नकली लोगों के बीच में आपका धर्म चलता है तो असली लोगों की क्या जरूरत है.
यह भी पढ़ें : Kailash Kher Exclusive: कैसे दूर होंगे मानसिक और शारीरिक रोग? कैलाश खेर ने दिया मंत्र, जानें