Maharani 4 Teaser: सत्ता हिलाने के लिए फिर आ गईं रानी भारती! देखिए हुमा कुरैशी की 'महारानी' का टीजर

Maharani Season 4 Teaser : महारानी सीजन 4 के इस टीजर को देखने से साफ पता चलता है कि महारानी 4 में रानी भारती के सामने नई चुनौतियां होंगी और वह पहले से भी ज्यादा मजबूत होकर सत्ता संघर्ष और विश्वासघातों का सामना करेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Maharani Season 4 Teaser Out, Huma Qureshi: रानी भारती की हुई वापसी, देखिए सीजन 4 का टीजर

Maharani 4 Teaser Out: बिहार की पृष्ठभूमि पर बखूबी सत्ता के खेल को दिखाने वाली वेब सीरीज ‘महारानी' (Maharani) के चौथे सीजन का टीजर (Maharani 4 Teaser) आउट हो चुका है. दमदार डायलॉग्स से भरे टीजर के जरिए ‘रानी भारती' की दमदार वापसी देखने को मिली. टीजर वीडियो में रानी भारती का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री हुमा कुरैशी एक कुर्सी पर बैठे हुए दमदार डायलॉग बोलती नजर आती हैं. इस सीरीज में हुमा के पति का किरदार अभिनेता सोहम शाह ने निभाया है. सीरीज का दूसरा सीजन जुलाई 2022 में आया, वहीं तीसरा सीजन 2024 में आया था.

Advertisement

टीजर में क्या है? Maharani S4 | Official Teaser | Huma Qureshi | Streaming 

टीजर वीडियो की शुरुआत में हुमा कहती हैं कि उन्हें हत्यारा, अनपढ़ और भावी प्रधानमंत्री कहा गया है. हालांकि, उनके लिए उनका परिवार राजनीति से ज्यादा मायने रखता है और बिहार ही उनका परिवार है.

Advertisement

वह कहती हैं, "किसी ने हमको गंवार कहा, किसी ने हत्यारन, तो किसी ने भावी प्रधानमंत्री. हमको सत्ता से नहीं, परिवार से मोह है. काहे कि बिहार ही हमरा असली परिवार है और अगर कोई हमारे परिवार को नुकसान पहुंचाए तो हम सत्ता हिला देंगे." महारानी 4 के साथ रानी भारती पहले से कहीं ज्यादा मजबूती के साथ वापसी के लिए तैयार हैं, जिसमें नई चुनौतियां और संघर्ष भी देखने को मिलेगी.

Advertisement

कब आ रहा है सीजन 4? Maharani S4 Release Date

हालांकि, निर्माताओं ने अभी तक सीरीज के रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है. 'महारानी' का पहला सीजन साल 2021 में सोनी लिव पर आया था. इस सीरीज में अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने रानी भारती का किरदार निभाया है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. हुमा के किरदार पर नजर डालें तो वह एक साधारण और अनपढ़ गृहिणी के किरदार में हैं, जिसे अचानक से राजनीति में कदम रखना पड़ता है. वह अपने पति भीमा के चोटिल होने के बाद बिहार की मुख्यमंत्री बनती हैं.

'महारानी 4' की कहानी को उमाशंकर सिंह ने सुभाष कपूर और नंदन सिंह के साथ मिलकर लिखा है. निर्माण सुभाष कपूर ने किया है और निर्देशक सौरभ भावे हैं. सीरीज में हुमा कुरैशी के साथ अमित सियाल, विनीत कुमार, कनी कुसरुति, अनुजा साठे, सुशील पांडे, दिव्येंदु भट्टाचार्य, सोहम शाह और प्रमोद पाठक भी अहम भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ें : Ind vs Aus Semi Final Score Updates, ICC Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया से हिसाब बराबर को टीम इंडिया तैयार

यह भी पढ़ें : Holi Special Trains: होली पर पश्चिम मध्य रेलवे से चलेगी इतनी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखिए टाइमिंग और ट्रेनों की पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें : RRB Exam Special Train: भारतीय रेलवे की आरआरबी परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी! एमपी में इन शहरों के बीच 13 फेरे लगाएगी स्पेशल ट्रेन

यह भी पढ़ें : Krishi Pronatti Yojana: सीएम यादव का बड़ा ऐलान, कृषक प्रोन्नति योजना में एमपी के किसानों को मिलेगा 488 करोड़ रुपये का अतिरिक्त लाभ