Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) बड़े ही उल्लास के साथ शुरू हो गया है. जहां आज शाही स्नान का पहला दिन है. जिसमें देश से ही नहीं विदेशों से भी लोग इस शाही स्नान में शामिल होने के लिए प्रयागराज (Prayagraj) पहुंचे हैं. इस बीच सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) भी बीते दिन महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए पहुंची. जहां उनकी चारों तरफ चर्चाएं हो रही हैं.
क्या बन चुकी हैं साध्वी?
महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हर्षा रिछारिया पहुंचीं. जहां उनको लेकर चारों तरफ बातें हो रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि वह साध्वी बन गई हैं. उनके इस महाकुंभ के फोटोज और विडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. वह रथ पर सवार होकर महाकुंभ में नजर आईं. इस दौरान उनके माथे पर तिलक भी दिखाई दे रहा था, जहां वह फूलों की माला भी पहनी थीं. उनको इस महाकुंभ की सबसे सुंदर साध्वी कहा जा रहा है.
पुराने वीडियोज हुए वायरल
इस बीच हर्षा के पुराने विडियोज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. जिसमें वह वेस्टर्न लुक में नजर आ रही हैं. बता दें, विडियोज में हर्षा बहुत ही शानदार आउटफिट में दिख रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार हर्षा आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री कैलाश नंद गिरी महाराज की शिष्या हैं. वह खुद को हिंदू सनातन शेरनी बुलाती हैं. हर्षा उत्तराखंड की रहने वाली हैं. जहां इंस्टाग्राम पर उनके 9 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. जहां उनके इन विडियोज पर लोग कमेंट भी कर रहे हैं. जहां कुछ लोग उनको ट्रोल कर रहे हैं. इससे पहले भी काफी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज महाकुंभ में हिस्सा ले चुके हैं. जिनमें अमिताभ बच्चन, प्रीति जिंटा, मनीषा कोइराला, शिल्पा शेट्टी जैसे तमाम सिलेब्रिटीज के नाम शामिल हैं. इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि काफी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज महाकुंभ 2025 में हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Maha Kumbh 2025: अमिताभ बच्चन से लेकर शिल्पा शेट्टी, ये सेलिब्रिटीज कुंभ में लगा चुके हैं डुबकी