'मालिक' हिट हुई या फ्लॉप ? लोग दे रहे रिव्यू

Maalik: इस बार राजकुमार राव गैंगस्टर के किरदार में नजर आए हैं. फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के काल्पनिक अंडरवर्ल्ड के आसपास घूमती है. फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
maalik

Maalik: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) एक्शन के साथ फिर से पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. बता दें, फिल्म मालिक (Maalik) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में राजकुमार राव के साथ एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) भी नजर आई हैं. जब से इस फिल्म का फर्स्ट लुक आया है तब से राजकुमार के फैंस उनको इस किरदार में देखने के लिए काफी बेताब हैं. 

मिल रहा है मिला-जुला रिस्पांस 

इस बार राजकुमार राव गैंगस्टर के किरदार में नजर आए हैं. फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के काल्पनिक अंडरवर्ल्ड के आसपास घूमती है. फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है. उन्होंने राजकुमार राव को बहुत दमदारी के साथ पेश किया है. राजकुमार राव ने अपने किरदार में पूरी तरीके से जान फूंकने की कोशिश की है. हालांकि फिल्म को मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं. जहां सोशल मीडिया पर भी लोग इस फिल्म को लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि किसान के बेटे से लेकर खौफनाक माफिया डॉन बनने तक का सफर, मालिक 1990 के दशक के इलाहाबाद के एक कहानी जिसे राजकुमार राव की ने काफी जबरदस्त तरीके से निभाया है.

Advertisement

फिल्म क्रिटिक ने ये कहा 

एक फिल्म क्रिटिक ने कहा कि मालिक ऐसी फिल्म है, जिसकी स्क्रीन प्ले इतनी उलझी हुई है कि आपको यह कंफ्यूज कर देगी, बोर करेगी फिर पछताने पर मजबूर कर देगी कि आपने टिकट पर पैसे क्यों खर्च किए हैं. कई गैंगस्टर फिल्मों की कहानी, सीन और डायलॉग्स को उठाकर जोड़ तोड़कर बताया गया है. पहला हाफ जैसे तैसे झेला जा सकता है, लेकिन दूसरा हाफ पूरी तरीके से पटरी से उतर जाता है. बिना किसी कलेक्शन के हिंसा दिखाई गई है. राजकुमार राव ने अच्छी कोशिश की है. लेकिन उनके डायलॉग डिलीवरी बिल्कुल भी नेचुरल नहीं लग रही. ऐसा लगता है जैसे वह किसी की नकल कर रहे हों. गाने बहुत कमजोर हैं, बैकग्राउंड म्यूजिक सीन को जरा भी नहीं उठाता. कैमरा एंगल इतना अजीब है कि कभी भी थिएटर छोड़ने का मन कर सकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Amar Upadhyay Exclusive: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में क्या होगा खास? जानें