लंबे बाल, लाल लटें, खतरनाक नजर: बॉबी देओल का विलेन अवतार जारी

Bobby Deol Latest: बॉबी देओल का विलेन का रूप बॉलीवुड की सबसे दिलचस्प यात्राओं में से एक रहा है. ‘एनिमल’ में उनके डराने वाले प्रदर्शन से लेकर अब तक, उन्होंने यह साबित कर दिया है कि आज के दौर में विलेन सिर्फ कहानी का अंधेरा हिस्सा नहीं होते.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Bobby Deol Latest: एनिमल (Animal) में विलेन की परिभाषा को नए सिरे से गढ़ने के बाद, बॉबी देओल (Bobby Deol) ने अपने आने वाले अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट का पहला पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि Popcorn wopcorn le aao, show shuru honay wala hai और बस, फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई. बालों में लाल लटें, एक सेफ्टी पिन और मैन बन स्टाइल ने उनके लुक को एक पागल वैज्ञानिक और शातिर खलनायक के दिलचस्प मिश्रण में बदल दिया है. पोस्ट के साथ टैग किया गया है कि #AagLagaaDe, जो बॉबी के एक और फायरी विलेन लुक की झलक देता है.

 विलेन सिर्फ कहानी का अंधेरा

बॉबी देओल का विलेन का रूप बॉलीवुड की सबसे दिलचस्प यात्राओं में से एक रहा है. ‘एनिमल' में उनके डराने वाले प्रदर्शन से लेकर अब तक, उन्होंने यह साबित कर दिया है कि आज के दौर में विलेन सिर्फ कहानी का अंधेरा हिस्सा नहीं होते. वे खुद कहानी होते हैं. हर किरदार के साथ, बॉबी ने विलेन को सिर्फ देखने लायक नहीं बल्कि दिलचस्प और आकर्षक बना दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉबी इसमें एक तेज-तर्रार प्रोफेसर की भूमिका निभा रहे हैं. जिसका बीता हुआ अतीत उसे रहस्यमय और खतरनाक बनाता है. उनके इस लुक में जोकर, डार्थ वेडर और गब्बर सिंह जैसे प्रतिष्ठित खलनायकों की झलक दिखाई देती है.

उत्साह पहले से ही चरम पर

हालांकि प्रोजेक्ट और उसके रिलीज के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन जानकारी 19 अक्टूबर को आने वाली है और फैंस के बीच इसका उत्साह पहले से ही चरम पर है. अगर इस पोस्टर को संकेत माना जाए, तो आने वाला एक्ट उनका अब तक का सबसे साहसी रूप साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें : Exclusive: 'कांतारा: चप्टर 1' में ऋषभ शेट्टी ने गुलशन देवैय को क्यों किया कास्ट? एक्टर ने सुनाया पूरा किस्सा

Advertisement

यह भी पढ़ें : रामचरण, उपासना गुरु ने की पीएम मोदी से मुलाकात, आर्चरी प्रीमियर लीग की सफलता पर जताई खुशी

Topics mentioned in this article