कृति सेनन ने की संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की तारीफ, जानें क्या कहा

Kriti Sanon: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने संजय लीला भंसाली की तारीफ की है. उन्होंने महिला प्रधान फिल्मों की कहानी को काफी शानदार बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
kriti sanon

Kriti Sanon: संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) को भारतीय सिनेमा के बेहतरीन फिल्मकारों में से एक माना जाता है. संजय लीला भंसाली ने न सिर्फ भारतीय कहानियों को एक नई पहचान दी है, बल्कि भारतीय सिनेमा को दुनिया भर में मशहूर भी किया है. उनकी एक ऐसी ही बेहतरीन फिल्म थी 'गंगूबाई काठियावाड़ी', जिसने 5 राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे. इस फिल्म को हर तरफ से खूब प्यार मिला, और राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकीं अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) ने भी फिल्म और संजय लीला भंसाली की तारीफ की है.

कृति सेनन ने ये कहा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने संजय लीला भंसाली की तारीफ की है. उन्होंने महिला प्रधान फिल्मों की कहानी को काफी शानदार बताया है. एक्ट्रेस ने कहा कि हमें हमेशा विषय पर रिस्क लेना चाहिए ना कि इस पर कि फिल्म में कौन एक्टर्स नजर आने वाला है. अगर महिला प्रधान फिल्मों की बात करें तो मेरे दिमाग में सिर्फ एक ही फिल्म का नाम आता है जो बड़े बजट में बनी है. जिसका नाम गंगूबाई काठियावाड़ी है. बता दें, कृति सेनन का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

बहुत बड़ा और शानदार दिखाया जाता

कृति सेनन ने आगे कहा कि ऐसा आमतौर पर तब नहीं होता जब कोई महिला फिल्म में लीड रोल में हो. इसलिए यह देखकर मुझे बहुत खुशी हुई, कम से कम किसी में इतनी हिम्मत तो थी कि उसने एक महिला प्रधान फिल्म पर इतना पैसा लगाया. अब संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म लव एंड वॉर को लेकर इंतजार और भी बढ़ गया है अगर फिल्म की बात करें तो इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. संजय लीला भंसाली इस फिल्म में नया क्या लेकर आने वाले हैं, यह जानने के लिए डायरेक्टर के फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इन एक्टर्स के फैंस भी इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : 'निशानची' का गाना 'नींद भी तेरी' हुआ रिलीज, ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो की जोड़ी ने जीता दिल

Advertisement
Topics mentioned in this article