जानें 'फौजी' में कैसा होने वाला है प्रभास का किरदार, डायरेक्टर ने किया खुलासा

Prabhas Latest: दिलचस्प बात यह है कि पोस्टर में अर्जुन और कर्ण जैसे पौराणिक योद्धाओं के नाम भी दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में डायरेक्टर हनु राघवपुडी ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि फौजी में प्रभास एक ऐसे सिपाही का किरदार निभा रहे हैं जो साधारण नहीं, बल्कि बड़ा-से-बड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
prabhas

Prabhas Latest: मेकर्स ने अपनी मच अवेटेड फिल्म फौजी (Fauzi) का ऐलान कर दिया है. बता दें,  इस ब्लॉकबस्टर प्रोजेक्ट के लिए स्टूडियो ने स्टार प्रभास के साथ हाथ मिलाया है. वहीं, फिल्म का निर्देशन ‘सीता रामम' फेम डायरेक्टर हनु राघवपुडी करने वाले हैं. मेकर्स ने हाल ही में इसका ग्रैंड टाइटल पोस्टर जारी किया है, जिसमें प्रभास (Prabhas) का एक दमदार और जोश से भरा लुक नजर आया है. पोस्टर रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर तहलका मच गया है और फैन्स इसे लेकर काफी उत्साहित हैं.

अर्जुन और कर्ण 

दिलचस्प बात यह है कि पोस्टर में अर्जुन और कर्ण जैसे पौराणिक योद्धाओं के नाम भी दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में डायरेक्टर हनु राघवपुडी ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि फौजी में प्रभास एक ऐसे सिपाही का किरदार निभा रहे हैं जो साधारण नहीं, बल्कि बड़ा-से-बड़ा है. मैं चाहता था कि उनके किरदार में कुछ पौराणिक वीरों के गुण झलकें. मेरे लिए अर्जुन, कर्ण और एकलव्य तीन अलग लेकिन बेहद ताकतवर हीरोइज्म के रूप हैं. कौशल, त्याग और समर्पण. उन्होंने आगे कहा कि मैंने सोचा था कि अगर कर्ण ने महाभारत में पांडवों का साथ दिया होता, तो युद्ध का नतीजा कुछ और ही होता. इसी सोच से मुझे इस फिल्म की कहानी का आइडिया मिला. मैं ज्यादा नहीं बता सकता, लेकिन इतना कहूंगा कि यह एक एक्शन से भरी कहानी है, जो 1940 के अंग्रेजों के समय की है.

प्रभास की शानदार वापसी

‘फौजी' बाहुबली के बाद प्रभास की शानदार वापसी है. इस बार वह एक पुराने जमाने की बड़ी कहानी लेकर आ रहे हैं, जो दिखने में भी बहुत सुंदर और दिल को छू लेने वाली होगी. माइथ्री मूवी मेकर्स की ये अब तक की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है. इसमें प्रभास, ‘पुष्पा' के निर्माता और ‘सीता रामम' के डायरेक्टर हनु राघवपुडी पहली बार साथ काम कर रहे हैं. इसे लोग 'दो पीढ़ियों का मिलन' कह रहे हैं. फिल्म का टैगलाइन 'The bravest tale of a soldier' यानी 'एक बहादुर सैनिक की कहानी' है. इसमें एक ऐसे सैनिक की कहानी दिखाई जाएगी, जिसने हिम्मत और बहादुरी से सबका दिल जीत लिया.

ये भी पढ़ें: 'हक' का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्टर बोले- 'जब मैं स्क्रिप्ट पढ़ता हूं..'

Topics mentioned in this article