'Kesari 2' का टीजर हुआ आउट, जलियांवाला बाग की दिखी झलक

Kesari 2 Latest: अगर हम फिल्म के टीजर की बात करें तो शुरुआत में आपको सिर्फ डायलॉग्स सुनाई देते हैं. जिसमें लोगों के चीखने की और गोली चलने की आवाज सुनाई देती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kesari 2 Latest

Kesari 2 Latest: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक बार फिर से लोगों को देश भक्ति सिखाने के लिए आ रहे हैं. फिल्म केसरी 2 (Kesari 2) का टीजर रिलीज हो गया है. बता दें इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2019 में रिलीज हुआ था. जहां इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इस फिल्म के गाने अभी भी लोगों को काफी इमोशनल करते हैं. फिल्म के टीजर को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं.  टीजर में जलियांवाला बाग हत्याकांड के बारे में बताया गया है. आखिर इस पूरे टीजर में क्या खास है, चलिए आपको बताते हैं.

टीजर में ये है खास

अगर हम फिल्म के टीजर की बात करें तो शुरुआत में आपको सिर्फ डायलॉग्स सुनाई देते हैं. जिसमें लोगों के चीखने की और गोली चलने की आवाज सुनाई देती है. जिसके बाद टीजर में अक्षय कुमार की एंट्री होती है. जहां अक्षय कुमार वकील के किरदार में नजर आते हैं. टीजर को देखकर यह समझ में आता है कि फिल्म में जलियांवाला बाग कांड के बाद की कहानी दिखाई जाएगी. टीजर में अक्षय कुमार बहुत ही गुस्से में नजर आ रहे हैं. टीजर को देख समझ में आता है कि जिन लोगों की जलियांवाला बाग में मौत हुई थी, उनको इंसाफ दिलाते हुए नजर आएंगे. आखिर फिल्म में दर्शकों को और नया क्या देखने को मिलेगा. यह तो फिल्म के रिलीज होने के बाद पता चलेगा.

Advertisement
Advertisement

इस दिन होगी रिलीज 

अगर इस फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो यह आने वाली 18 अप्रैल 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई गई है. जहां फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अनन्या पांडे और आर. माधवन भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. जहां अक्षय कुमार के फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. अक्षय कुमार को भी अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीद है क्योंकि इस फिल्म का फर्स्ट पार्ट काफी सुपरहिट रहा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें :  सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग डेट आई सामने