जल्द खत्म होगा 'कौन बनेगा करोड़पति 17', बोझिल महसूस कर रहे अमिताभ

Amitabh Bachchan Latest: अमिताभ बच्चन ने कहा कि बिना काम के दिन जैसे लंबा लगने लगता है और यह अनुभव कभी-कभी थकान और तनाव भरा होता है. काम की आदत बनाए रखना मुश्किल हो जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Amitabh Bachchan Latest: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हमेशा से ही अपने फैंस के बीच प्रेरणा का स्रोत रहे हैं. उनकी फिल्मों में जो भी भूमिका हो या तो छोटे पर्दे का शो हो उनके काम की ऊर्जा और जुनून हर किसी को प्रभावित करता है. इस बीच उनका लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति 17 (Kaun Banega Crorepati 17) अपने आखिरी एपिसोड की तरफ बढ़ रहा है. ऐसे में अपने ब्लॉग में शो से जुड़ा एक्सपीरियंस शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि शो जैसे-जैसे खत्म होने के करीब आ रहा है. मुझे समय धीमा महसूस होने लगा है, काम न होने की वजह से एक अजीब सी सुस्ती और बेचैनी मेरे मन में उठ रही है.

एक्टर ने ये कहा

अमिताभ बच्चन ने कहा कि बिना काम के दिन जैसे लंबा लगने लगता है और यह अनुभव कभी-कभी थकान और तनाव भरा होता है. काम की आदत बनाए रखना मुश्किल हो जाता है. यह समय ऐसा है जैसे मैं बिना किसी दिशा के बड़े मैदान में धीरे-धीरे चल रहा हूं. इसमें फंसकर थके हुए पैरों को बाहर निकलना और फिर से सक्रिय होने की पूरी कोशिश करूंगा. कौन बनेगा करोड़पति मूल रूप से ब्रिटिश शो का हिंदी संस्करण है. यह शो 2000 में शुरू हुआ और अब से हिंदी भाषी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. शो को अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं. केवल तीसरे सीजन में शाहरुख खान ने एक सीजन के लिए उनकी जगह ली थी.

रोचक और सरल

शो का फॉर्मेट काफी रोचक और सरल है. इसमें कंटेस्टेंट से मल्टीपल चॉइस सवाल पूछे जाते हैं. उन्हें चार विकल्पों में से सही उत्तर देना होता है. अगर कंटेस्टेंट उत्तर देने में असमर्थ होते हैं या कोई संदेह होता है तो उनके पास मदद लेने के लिए लाइफ लाइन होती है. इस शो के खत्म होने के बाद फैंस शो को काफी मिस करेंगे और नए सीजन के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार करेंगे.

यह भी पढ़ें : बदलने वाली है रियलिटी शोज की रियलिटी: फराह खान ने ‘द 50' की परतें खोलीं