जल्द आ रहा है 'कौन बनेगा करोड़पति 17', अमिताभ बच्चन बोले-'घबराहट हो रही.. '

Kaun Banega Crorepati 17: अमिताभ बच्चन ने कहा है कि काम शुरू..सुबह जल्दी उठना फिर जल्दी काम शुरू..केबीसी के नए सीजन का पहला दिन हमेशा की तरह घबराहट कापते घुटने और आशंका भी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kaun Banega Crorepati 17

Kaun Banega Crorepati 17: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिर से टीवी का फेमस शो कौन बनेगा करोड़पति के 17वीं सीजन (Banega Crorepati 17 Season)  के साथ वापसी कर रहे हैं. इस नए सीजन की शुरुआत 11 अगस्त से होने जा रही है. इस शो के फैंस इसको फिर से टीवी पर देखने के लिए काफी बेताब हैं और यह जानने के लिए भी इच्छुक है कि अब नये सीजन में नया क्या होने जाएगा. वहीं अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया कि इस नए सफर को लेकर वह उत्साहित हैं, इसके साथ बहुत घबराए हुए भी हैं.

अमिताभ बच्चन ने ये कहा

अमिताभ बच्चन ने कहा है कि काम शुरू..सुबह जल्दी उठना फिर जल्दी काम शुरू..केबीसी के नए सीजन का पहला दिन हमेशा की तरह घबराहट कापते घुटने और आशंका भी. अमिताभ बच्चन ने शो के प्रतिभागियों और दर्शकों की एनर्जी को इसका असली आधार बताया है. उन्होंने कहा है कि प्रतियोगी और केबीसी के मंच पर मौजूद दर्शक ही शो को खास बनाते हैं. उनकी एनर्जी से ही हमारा उत्साह बढ़ता है. इस सीजन के लिए नया कैंपेन 'जहां अक्ल है वहां अकड़ है' लॉन्च किया. कैंपेन आज की भारत की भावना को दिखाता है.

Advertisement

ज्ञान का उत्सव 

एक्टर ने आगे कहा कि कौन बनेगा करोड़पति हमेशा से ज्ञान का उत्सव रहा है. इस साल का कैंपन इस भावना को खूबसूरती से पेश करने को तैयार है. यह लोगों को अपने ज्ञान पर गर्व करने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा. अमिताभ बच्चन के फैंस उनको इस शो में देखने के लिए काफी एक्साइड हैं. अमिताभ बच्चन इन दिनों काफी फिल्मों में भी नजर आए हैं. जहां उन्होंने बीते रिलीज हुई फिल्में कल्कि 2898 एडी और ब्रह्मास्त्र में अपनी दमदार एक्टिंग से आज के यूथ एक्टर्स को पीछे छोड़ दिया. अब उनके फैंस उनकी आने वाली फिल्मों का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Exclusive: कब आ रही है 'गुल्लक 5'? एक्टर ने दिया ये जवाब

Topics mentioned in this article