विज्ञापन

Exclusive: कब आ रही है 'गुल्लक 5'? एक्टर ने दिया ये जवाब

Vaibhav Raj Gupta On Gullak: एक्टर ने 'गुल्लक 5' के बारे में कहा कि इस बारे में, मैं अभी कुछ नहीं कह सकता. यह तो मेकर्स ही बता सकते हैं. वैसे हम शो की कास्ट की बात होती रहती है.

Exclusive: कब आ रही है 'गुल्लक 5'? एक्टर ने दिया ये जवाब
Vaibhav Raj Gupta

Vaibhav Raj Gupta On Gullak: एक्टर वैभव राज गुप्ता (Vaibhav Raj Gupta) इन दिनों सीरीज मंडला मर्डर्स (Mandala Murders) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. बीते दिनों सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म (OTT Platform) पर रिलीज हो चुकी है. बता दें, एक्टर ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक जाना माना चेहरा हैं. वह गुल्लक सीजंस में भी नजर आ चुके हैं. जहां शो गुल्लक की सफलता के बाद वैभव राज गुप्ता ने अपने करियर में ऊंचाइयों को छुआ और वह इन दिनों बड़े एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में वैभव राज गुप्ता से एनडीटीवी ने पूछा गया कि अब गुल्लक का सीजन 5 कब दर्शकों के बीच में आएगा. उन्होंने इस बात पर बड़ा खुलासा किया.

कब आएगी 'गुल्लक 5'? 

एक्टर ने 'गुल्लक 5' के बारे में कहा कि इस बारे में, मैं अभी कुछ नहीं कह सकता. यह तो मेकर्स ही बता सकते हैं. वैसे हम शो की कास्ट की बात होती रहती है. हम एक दूसरे के हाल-चाल लेते रहते हैं और हम सभी इंतजार कर रहे हैं कि गुल्लक 5 कब और कैसे आएगा. वैभव ने आगे कहा कि अभी मंडला मर्डर्स को रिलीज हुए 10 दिनों के आसपास हुए हैं. मेरे पास कुछ प्रोजेक्ट्स के लिए कॉल आ रहे हैं. लेकिन मैं कुछ अलग करना चाहता हूं. मेरे लिए बड़ा-छोटा कुछ नहीं होता है. अगर आपके प्रोजेक्ट की राइटिंग अच्छी है तो वह बड़ा हो जाता है. मैं प्रोजेक्ट की स्टोरी पर ध्यान देता हूं. इसलिए मैं कुछ अलग करने की कोशिश करने में लगा हूं.

 ये एक्टर्स आए हैं नजर

शो मंडला मर्डर्स में वैभव राज के अलावा सुरवीन चावला, वाणी कपूर, रघुवीर यादव जैसे तमाम एक्टर्स नजर आए हैं. सुरवीन और वाणी कपूर पहली बार इस सीरीज में स्क्रीन शेयर करती हुई दिखी हैं.

ये भी पढ़ें: 'स्पेशल ऑप्स 2' की कई लोकेशंस पर हुई शूटिंग, डायरेक्टर बोले- 'चुनौतियों से भरा रहा..'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close