Kartik Aaryan News: कार्तिक आर्यन पहुंचे अपने गृहनगर ग्वालियर, लांच करेंगे अपनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर...

Kartik Aaryan In Gwalior: कार्तिक आर्यन मुंबई में इंजीनियरिंग करने गए थे. उनको अभिनय करने का शौक रहा था और यहां आकर वो एक्टर बन गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bollywood Latest News: कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन फिल्म रिलीज होने वाली है

Bollywood News: बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से अलग मुकाम बनाने वाले अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) कई साल के बाद आज अपनी जन्मभूमि ग्वालियर (Gwalior) पहुंचे. जी हां मशहूर एक्टर का जन्म मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में ही हुआ था. उनके यहां पहुंचने पर उनके फैंस ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. वहीं कार्तिक भी अपने पैतृक स्थान पर पहुंचकर बहुत खुश नजर आए. उनके चेहरे पर ये खुशी साफ नजर आ रही थी.

ग्वालियर में जन्मे और पले - बढ़े हैं कार्तिक

कार्तिक आर्यन का जन्म ग्वालियर के तिवारी परिवार में हुआ था. उनके माता और पिता दोनो ही डॉक्टर हैं, और कुछ साल पहले तक सिटी सेंटर पटेल नगर में रहते थे. यहीं उनका नर्सिंग होम था. कार्तिक आर्यन के फिल्म जगत में सेट होने के बाद पूरा परिवार मुम्बई शिफ्ट हो गया. कार्तिक की प्रारंभिक शिक्षा ग्वालियर में ही हुए थी. यहां की गलियों में उन्होंने खूब साइकिल चलाई है, जिसका जिक्र वो अक्सर अपने इंटरव्यू में करते रहते हैं. वे मुंबई में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने गए थे और वहां वो फिल्म स्टार बन गए. कार्तिक आर्यन ने बॉलीवुड में एक अलग मुकाम बनाया है.

Advertisement

कार्तिक आर्यन पहुंचे ग्वालियर

फ़िल्म का ट्रेलर लॉन्च करेंगे आर्यन

कार्तिक आर्यन यहां अपनी फ़िल्म चंदू चैंपियन का ट्रेलर लॉन्च करने पहुंचे थे. साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान की इस फ़िल्म में कार्तिक लीड रोल में नजर आने वाले हैं. वो शनिवार की शाम ग्वालियर के कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम में इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज करेंगे. उनके प्रशंसक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें How to Stop Negative Thoughts: बुरे विचार देते हैं इन खतरनाक बीमारियों को बुलावा, ऐसे करें कंट्रोल

ये भी पढ़ें MP News : तपती धूप में 180 KM क्यों भागती रही 13 साल की मासूम रेप पीड़िता? स्वास्थ्य विभाग समेत इन पर उठे सवाल...

Advertisement

Topics mentioned in this article