Bollywood News: क्या करीना कपूर 'गोलमाल 5' का हिस्सा रहेंगी? श्रेयस तलपड़े ने बताया

Kareena Kapoor: जब श्रेयस तलपड़े से फिल्म गोलमाल 5 की कास्ट के बारे में पूछा गया कि फिल्म में करीना कपूर भी रहेंगी या नहीं? इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि करीना फिल्म में रहेंगी या नहीं, यह तो मुझे पता नहीं. फिल्म की कास्टिंग क्या होगी, यह सिर्फ डायरेक्टर रोहित शेट्टी को पता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kareena Kapoor Latest

Kareena Kapoor: एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी (Emergency) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जहां इस फिल्म को ऑडियंस के अच्छी रिव्यूज मिल रहे हैं. वहीं फिल्म में श्रेयस तलपड़े ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) का किरदार निभाया है. अपने इस किरदार को लेकर श्रेयस काफी खुश हैं. दूसरी तरफ फिल्म गोलमाल 5 (Golmaal 5) को लेकर भी तरह-तरह की बातें लोगों के बीच में आ रही हैं. हाल ही में NDTV से इंटरव्यू के दौरान श्रेयस ने फिल्म को लेकर काफी कुछ कहा.

क्या करीना कपूर 'गोलमाल 5' का हिस्सा रहेंगी ?

जब श्रेयस तलपड़े से फिल्म गोलमाल 5 की कास्ट के बारे में पूछा गया कि फिल्म में करीना कपूर भी रहेंगी या नहीं? इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि करीना फिल्म में रहेंगी या नहीं, यह तो मुझे पता नहीं. फिल्म की कास्टिंग क्या होगी, यह सिर्फ डायरेक्टर रोहित शेट्टी को पता है. जब एक्टर से गोलमाल 5 की रिलीज डेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी कुछ दिनों पहले रोहित शेट्टी ने बताया कि वह गोलमाल 5 बनाना चाहते हैं. मुझे लगता है कि फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो चुका है. लेकिन अभी तक मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं पता. अगर मैं अपनी बात करूं तो मैं तो यही चाहता हूं गोलमाल 5 जल्द बने.

Advertisement

हार्ट अटैक के बारे में ये कहा 

एक्टर ने आगे बात करते हुए कहा कि जब आपके साथ ऐसी सब चीजें हो जाती हैं, उसके बाद आप जीवन का महत्व समझते हैं. हम अक्सर यह बोलते हैं कि मैं फैमिली के साथ समय बिताता हूं. लेकिन काम आता है तो सबसे पहले आप काम को चुनते हैं. लेकिन जब आपके साथ ऐसा कुछ हो जाता है, फिर आपको महसूस होता है कि काम तो चलता ही रहेगा. लेकिन जो आपका परिवार है, वही आपके लिए सब कुछ होना चाहिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें : Bollywood News: महाकुंभ में अनुपम खेर ने लगाई डुबकी, वीडियो किया शेयर