पहले ही दिन छाई 'कांतारा: चैप्टर 1', 'सनी संस्कारी..' को भी मिला अच्छा रिस्पॉन्स

Bollywood News : फिल्म कांतारा चैप्टर 1 का दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. यह फिल्म साल 2022 में आई 'कांतारा' का प्रीक्वल है. इस फिल्म की कहानी गाथाओं, संस्कृति और अध्यात्मिकता से जुड़ी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Bollywood News : यह महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत ही खास है. क्योंकि इस महीने बॉलीवुड की और साउथ की फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं. जिसमें सबसे पहले नाम फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 (Kantara: Chapter 1) का आता है.  दूसरी तरफ फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमार (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) का है. ये दोनों फिल्में इस महीने लोगों की जुबान पर रही हैं. आज हम आपको बताते हैं कि इन फिल्मों के पहले दिन का कलेक्शन कैसा रहा.

फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 का कलेक्शन

फिल्म कांतारा चैप्टर 1 का दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. यह फिल्म साल 2022 में आई 'कांतारा' का प्रीक्वल है. इस फिल्म की कहानी गाथाओं, संस्कृति और अध्यात्मिकता से जुड़ी हुई है. इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी अहम किरदार में नजर आए हैं. ऋषभ शेट्टी ने एक्टिंग के अलावा इस फिल्म का निर्देशन भी किया है. उनके साथ एक्ट्रेस रुक्मिणी बसंत भी अहम किरदार में नजर आई हैं. अगर इस फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले ही दिन में 60 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस तरीके से यह 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में से एक बन चुकी है. उम्मीद है कि फिल्म एक नया रिकार्ड  बना सकती है. फिल्म की कहानी भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.

'सनी संस्कारी...' का कलेक्शन

अगर वरुण धवन की इस फिल्म की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म के कलेक्शन को औसत बताया जा रहा है. फिल्म में वरुण धवन के अलावा जान्हवी कपूर भी नजर आई हैं. फिल्म की कास्ट ने इस फिल्म का प्रचार काफी जोरों- शोरों से किया. लेकिन 'कांतारा' के कलेक्शन के हिसाब से इस फिल्म का कलेक्शन काफी पीछे है. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कहां तक पहुंचता है.

ये भी पढ़ें: 'गोडे गोडे चा 2' का ट्रेलर हुआ रिलीज, एमी विर्क आएंगे नजर